Aug 31, 2024
हरतालिका तीज पर हाथों में ऐसी नई डिजाइन की मेहंदी आपकी सुंदरता में चार चांद लगाती है। ऐसे भरे-भरे हाथ पर तो पिया जी को भी खूब प्यार आता है।
Credit: instagram
अगर आपकी नई नई शादी हुई है और आप पहली बार हरतालिका तीज व्रत कर रही हैं तो आपको अपनी हथेली पर ऐसे यूनिक डिजाइन की मेहंदी रचानी चाहिए।
Credit: instagram
हरतालिका तीज पर शिव पार्वती वाली मेहंदी महिलाओं की पहली पसंद होती है। ये हाथों की खूबसूरती बढ़ाती है।
Credit: instagram
सिर्फ शिव पार्वती ही नहीं, शिवलिंग वाले मेहंदी डिजाइन भी आपके हाथों की शोभा बढ़ाने वाले हैं ।
Credit: instagram
कई बार आपको अपने हाथ तो भरने होते हैं लेकिन ज्यादा नहीं। ऐसे में बेल डिजाइन आपकी मदद करता है और आपके परफेक्ट लुक देता है।
Credit: instagram
जाल वाली मेहंदी का फैशन कभी पुराना नहीं होता है। इस तरह के डिजाइन की तो हर फंक्शन में खूब डिमांड रहती है।
Credit: instagram
लड़कियों को फूल बेहद पसंद होते हैं और यही फूल अगर हाथों में रच जाए तो क्या ही कहना।
Credit: instagram
घर की बहू के हाथों में हरतालिका तीज पर ऐसी मेहंदी कमाल लगती है। इसे लगाने में भी ज्यादा मेहनत नहीं लगेगी।
Credit: instagram
अरेबिक डिजाइन वाली मेहंदी आपके गोरे गोरे हाथों पर हद से ज्यादा अच्छी दिखने वाली है। आप इस डिजाइन को आसानी से कॉपी भी कर सकती हैं।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स