Jul 18, 2024
Avni Bagrolaकाले रंग का मिरर वर्क लहंगा इन दिनों खूब ट्रेंड में छा रहा है। ब्राइड्समेड के लिए ये लहंगा एकदम गजब रहेगा।
Credit: Instagram
पर्ल और जरदोजी वर्क का खुशी कपूर का ये लहंगा अंबानी वेडिंग में खूब चमका था।
Credit: Instagram
सीक्वेन वेलवेट पैटर्न का आलिया भट्ट का ये ए लाइन फिश कट लहंगा भी अंबानी वेडिंग की शान रहा। काले रंग के लहंगे वापस काफी डिमांड में है।
Credit: Instagram
तमन्ना भाटिया का ये काला गोल्डन कलीदार लहंगा बहुत ही ज्यादा सुंदर लुक दे रहा है।
Credit: Instagram
करीना का ये काला सिल्वर ग्लिटर वर्क लहंगा और नए डिजाइन का ब्लाउज भी काफी ट्रेंड में था।
Credit: Instagram
काले रंग का बनारसी लहंगा भी अपने आप में ही खूब सुंदर लुक देता है।
Credit: Instagram
कियारा का ये लहरिया पैटर्न काला सफेद लहंगा और पोल्का डॉट डीप वी नेक लहंगा ब्लाउज भी काफी ट्रेंडी था।
Credit: Instagram
हैवी गोल्डन लहंगे के साथ वाला दीपिका का ये काला डीप वी नेक का ब्लाउज और दुपट्टा का कॉम्बीनेशन फिर ट्रेंड में है।
Credit: Instagram
फ्लोरल ऑर्गेंजा लहंगा भी फिर डिमांड में है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स