फिर ट्रेंड में है ऐश-करिश्मा की ये पुरानी कुर्तियां, एक बार पहन ली तो मुडकर देखेगा हर कोई

Jul 2, 2024

Avni Bagrola

90s के फैशनेबल कुर्ती लुक्स

90s का पुराना फैशन इन दिनों फिर ट्रेंड में है, काजोल का ये हॉल्टर नेक लंबी स्लीव्स वाला स्ट्रेट पैटर्न की कुर्ती सेट तो सिंपल लुक काफी ट्रेंड में है।

Credit: Instagram

Isha Ambani Beats Shloka in Fashion

स्ट्रेट कुर्ती

स्ट्रेट पैटर्न की कुर्तियां 90s में सुपरहिट थीं, प्रियंका का ये नेट का लंबी लेंथ वाला स्ट्रेट सूट तो प्लाजो पैंट्स कमाल लग रहे हैं।

Credit: Instagram

Amrita Singh Mother Bold Looks

एम्ब्रॉयडरी कुर्ती

नेट फैब्रिक पर ज़री वर्क एम्ब्रॉयडरी और डोरी पैटर्न की ऐसी कुर्तियां भी खूब वायरल हुई थी। इन दिनों ऐसी कुर्तियां फिर ट्रेंड में आ रही हैं।

Credit: Instagram

Aishwarya Vs Shweta Bachchan Bridal Outfits

स्लिट कुर्ती

स्लिट पैटर्न की ये सफेद कुर्ती वाला माधुरी का लुक भी काफी चलन में है।

Credit: Instagram

स्टोन वर्क कुर्ती

टाइट फिटिंग वाली ऐसी हैवी स्टोन वर्क की कुर्ती हाल ही में आलिया भट्ट ने भी स्टाइल की थी। स्ट्रेट लुक वाली ऐसी कुर्तियां शादी पार्टी में गजब लगती हैं।

Credit: Instagram

सीक्वेंन कुर्ती

सीक्वेन वर्क वाली ये हॉल्टर नेक कुर्ती भी आज कल वायरल हो रही हैं।

Credit: Instagram

नायरा कट कुर्ती

स्लिट नायरा कट पैटर्न की ऐसी कुर्तियां 90s ही हर हिरोइन पहना करती थी। आप भी ऐसी कुर्ती को प्लाजो पैंट्स या टाइट फिटिंग पैंट्स संग पहने।

Credit: Instagram

फ्रॉक कुर्ती

बहुत ही ज्यादा टाइट फिटिंग की ऐसी फ्रॉक पैटर्न स्ट्रेट कुर्तियां भी करिश्मा-करीना के जमाने में सुपरहिट रही हैं। ऐसी कुर्तियां बहुत सारी चूड़ियों वाली सलवार के साथ खूब जमती है।

Credit: Instagram

चिकनकारी कुर्ती

शॉर्ट लुक की चिकनकारी कुर्तियां भी गजब लुक देती हैं, ऐश्वर्या की वायरल कुर्ती को आप भी टाइट पैंट्स या कंट्रास्ट प्लाजो संग फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मुगल कैसे लेते थे तलाक, क्या थी वो चार शर्त, UPSC वालों को भी नहीं होगा पता

ऐसी और स्टोरीज देखें