Jun 1, 2023
अवनि बागरोलाअवनीत कौर की साटन ग्लॉस स्टाइल की काफ्तान कुर्ती बहुत ही क्लासी लुक दे रही है। डीप वी नेक और गोल्डन ज़री की इस कुर्ती को आप टाइट लेगिंग के साथ पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
पिस्ता ग्रीन शेड का ये लखनवी सूट सेट गर्मियों में पहनने के लिए बढ़िया है। कट स्लीव्स वाली इस कुर्ती के साथ अगर आप जींस पहनेंगी, तो हाइट ज्यादा लगेगी।
Credit: Instagram
नेट स्टाइल की ये लाल लॉन्ग कुर्ती समर्स में खूब अच्छी रहेगी। आप इस कुर्ती को प्लाज़ो, शरारा, लेगिंग किसी के भी साथ स्टाइल कर सकती हैं, पतली और लंबी ही लगेंगी।
Credit: Instagram
यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी पायल मलिक का ये अनारकली पैटर्न सूट भी कम हाइट की गर्ल्स पर खिलेगा। अनारकली कुर्ती के साथ आप टाइट लेगिंग या चूड़ीदार सलवार ही पहने।
Credit: Instagram
नेट और थ्रेडवर्क वाली ये जान्हवी की कुर्ती समर्स में बेहतरीन और स्टाइलिश लुक देगी। इस लाइट वेट कुर्ती संग आप स्ट्रेट पैन्ट पहने बेहद हसीन और लंबी लगेंगी।
Credit: Instagram
स्लिट पैटर्न की भाग्यश्री की ये एम्ब्रॉयडरी वर्क की कुर्ति भी गर्मियों में अट्रैक्टिव लगेगी। आप कोई टाइट पैन्ट पहन सकती हैं हालांकि स्लिट में हाइट लंबी लगती है।
Credit: Instagram
अनुपमा यानी रूपाली गांगुली का ये काफ्तान सूट सेट काफी रॉयल क्लासी लुक दे रहा है। इस ड्रेस में आप स्लिम और हाइटेड दिखेंगी।
Credit: Instagram
हाइट पर कई बार प्रिंट का भी असर होता है, इसलिए कम हाइट वाली गर्ल्स बंधेज का ये सिंपल सलवार सूट भी ट्राई कर सकती हैं।
Credit: Instagram
स्ट्रैप वाली टाइट फिटिंग की ये शॉर्ट कुर्ती भी अगर आप प्लाजो या स्ट्रेट पैन्ट के साथ पहनेंगी, तो गर्मियों में बहुत प्यारा लुक आएगा।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स