चेहरे का नूर बढ़ाते हैं सोने के ऐसे नोज पिन, देखें लेटेस्ट और छोटे Nose Ring Designs

Srishti

Sep 7, 2024

राउंड नोज पिन

राउंड नोज पिन डेली पहनने के लिए बेस्ट होते हैं। अगर आपका गोल चेहरा है तो ये आपके चेहरे को और भी ज्यादा खूबसूरत दिखाते हैं।

Credit: instagram

Deepika Baby Photos

फ्लोरल डिजाइन

शादीशुदा महिलाओं के नाक पर ऐसे फ्लोरल डिजाइन सबसे बेहतरीन लगते हैं। फूल वाले डिजाइन की डिमांड भी ज्यादा होती है।

Credit: instagram

हिंदी दिवस कविता

स्टार डिजाइन नोज पिन

स्टार डिजाइन वाले नोज पिन लड़कियों पर काफी खूबसूरत लगते हैं। ये छोटे मगर क्लासी दिखते हैं।

Credit: instagram

मुल्तानी मिट्टी

नटकन वाले नथ

कई सारी महिलाओं को ऐसे लटकन वाले नथ पहनने का शौक होता है। ये डिजाइन चेहरे को अट्रैक्टिव दिखाते हैं।

Credit: instagram

चौकोर नोज पिन

नाक में ऐसे चौकोर छोटे नोज पिन पहनकर आप अपनी खूबसूरती बढ़ा सकती हैं।

Credit: instagram

मराठी स्टाइल नोज पिन

मराठी स्टाइल वाली नोज पिन सबसे ज्यादा फैशन में है। हर कोई ऐसे नोज रिंग के साथ अपने लुक को अलग बनाना चाहता है।

Credit: instagram

चांद डिजाइन

अगर आपको अपने चांद से चेहरे को और भी हसीन दिखाना है तो आप ऐसे चांद वाले नोग रिंग आपके लिए परफेक्ट है।

Credit: instagram

हैवी नोग रिंग

जिन भी महिला को हैवी नोज रिंग पहनना पसंद है वो ऐसे नोज पिन को आसानी से कैरी कर सकती हैं।

Credit: instagram

दिल डिजाइन

अगर आपको अपने पतिदेव के दिल में बसना है तो ऐसे दिल वाले डिजाइन के नोग रिंग खरीद लेने चाहिए। सोने के ऐसे नोज पिन काफी हसीन लगते हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: रुकी जिंदगी बन जाएगी रॉकेट, जीवन में उतार लें अम्मा की ये बातें, है सफलता की गारंटी

ऐसी और स्टोरीज देखें