​ऑफिस की ओणम पार्टी में ट्राई करें ये साड़ियां, हर कोई देखेगा मुड़-मुड़कर​

Aug 24, 2023

अवनि बागरोला

करिश्मा कपूर

ओणम के लिए करिश्मा कपूर की ये सफेद और गोल्डन बनारसी सिल्क की साड़ी एकदम परफेक्ट रहेगी। आप भी इसे कट स्लीव्स के सिंपल वाइट ब्लाउज पर पहने।

Credit: Instagram

कंगना रनौत

कंगना जैसे किलर लुक के लिए एलिगेंट सिल्क की ये साड़ी काफी प्यारी है। आप इसके साथ अपनी पसंद से सफेद या गोल्डन ब्लाउज पेयर कर सकती हैं।

Credit: Instagram

रेखा

रेखा की ये कांजीवरम साड़ी को आप सिंपल प्लीट्स स्टाइल में ड्रेप कर सकती हैं।

Credit: Instagram

क्रिस्टल डिसूजा

ओणम पर ट्रेडिशनल साउथ इंडियन लुक के लिए क्रिस्टल डिसूजा की ये सफेद पतले गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी और गजरा जबरदस्त है।

Credit: Instagram

स्मृति खन्ना

एलिगेंट लहरिया बॉर्डर वाली ये सफेद साड़ी और ब्लाउज का डिजाइन ओणम के लिे गजब रहेगा। आप भी इसे टेम्पल ज्वेलरी और गजरे के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

दीपिका पादुकोण

दीपिका की ये साड़ी भी यंग गर्ल्स पर ओणम के मौके पर काफी सुंदर लगेगी। सफेद ब्लाउज के साथ आप गोल्डन बोहो ज्वेलरी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

काजल अग्रवाल

सिंपल और बहुत ही ज्यादा सुंदर लुक के लिए काजल की ये पतले लाल बॉर्डर वाली साड़ी भी कुछ कम नहीं है।

Credit: Instagram

सामंथा रुथ प्रभु

क्लासी लुक के लिए सामंथा ने प्लीट्स स्टाइल वाली साड़ी को बोट नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया है।

Credit: Instagram

जैकलीन फर्नांडिस

ओणम के मौके पर जैकी की ये ट्रेडिशनल स्टाइल की लहंगा साड़ी भी खूब खिला खिला लुक देगी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: प्यारे भैया के लिए अपने हाथों से बनाएं सुंदर राखी, देखें राखी बनाने के आसान तरीके

ऐसी और स्टोरीज देखें