Aug 14, 2023

साड़ी संग खूब जचेंगे ये कंट्रास्ट ब्लाउज, देखने वालों के उड़ जाएंगे तोते

अवनि बागरोला

ऑरेंज ब्लाउज

स्वतंत्रता दिवस पर शानदार देसी लुक के लिए माधुरी जैसी साड़ी गजब लगेगी। अगर आप भी कोई ऐसी साड़ी पहन रही है, तो उसपर ऑरेंज रंग का कंट्रास्ट ब्लाउज बेहतरीन लगेगा।

Credit: Instagram

डीप वी नेक ब्लाउज

काजोल जैसे कातिल लुक के लिए किसी भी रंग की साड़ी संग डीप वी नेक वाला कंट्रास्ट का ब्लाउज बेहतरीन लगेगा।

Credit: Instagram

पाइपिंग वाला ब्लाउज

सफेद साड़ी संग आप इस पाइपिंग पैटर्न का नेवी ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

वेलवेट का ब्लाउज

कंट्रास्ट शेड वाला वेलवेट का कोई भी ब्लाउज आपकी खूबसूरत इंडीपेंडेंस डे साड़ी संग जचेगा।

Credit: Instagram

कट स्लीव्स ब्लाउज

करीना जैसा कट स्लीव्स प्लेन ब्लाउज भी आपकी कोई सफेद हैवी वर्क की साड़ी संग जचेगा।

Credit: Instagram

सिंपल ब्लाउज

नीली साड़ी संग आप ऐसा पीला या ऑरेंज रंग का ब्लाउज पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

लहरिया ब्लाउज

करिश्मा जैसी साड़ी के साथ आप भी स्वतंत्रता दिवस पर नारंगी रंग का कंट्रास्ट वाला लहरिया ब्लाउज शानदार अंदाज में स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

सीक्वेंस ब्लाउज

हरी साड़ी पर आप सीक्वेंस का सेक्सी कंट्रास्ट शेड का ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

डार्क शेड ब्लाउज

सफेद साड़ी पहन रही हैं, तो ऐसा हरा या नारंगी डार्क शेड वाला ब्लाउज आपके ऊपर बेशक ही बहुत खिलेगा।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लाल साड़ी, खुले बाल और इतराती श्वेता, देखें पलक की मां के किलर लुक

ऐसी और स्टोरीज देखें