चुभती-जलती गर्मी में लगेंगी ठंडी हवा का झोंका, बस साड़ी संग पहन लें ऐसे फिल्मी ब्लाउज

Mar 22, 2024

अवनि बागरोला

ट्यूब ब्लाउज

गर्मियों में कातिल लुक के लिए ऐसा ट्यूब डिजाइन का ब्लाउज बहुत ही बढ़िया लगेगा।

Credit: Instagram

IRCTC Nepal Package

कॉटन ब्लाउज

स्क्वैयर नेक में फुल स्लीव्स का ये कॉटन का बैलून कॉर्सेट लुक का ब्लाउज गर्मियों में ठंडक का एहसास पाने के लिए बेस्ट है।

Credit: Instagram

Holi Best Places

स्लिट ब्लाउज

डिजाइनर लुक वाला ये स्लिट कट ब्लाउज काफी अनोखा लग रहा है। गर्मियों की साड़ी पर ऐसे डिजाइन का ब्लाउज खूब जमेगा।

Credit: Instagram

Sleep Quality Improve

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

ट्यूब कट ब्लाउज में ऑफ शोल्डर डिजाइन की स्लीव्स भी कुछ कम नहीं लगेंगी। नए स्टाइल की साड़ियों के साथ गर्ल्स ऐसे हॉट लुक का ब्लाउज जरूर पेयर अप करें।

Credit: Instagram

फ्रिल ब्लाउड

फ्रिल वाले ऐसे ब्लाउज भी हमेशा स्टाइल में रहते हैं। गर्मी की साड़ियों के साथ आप ऐसे लाइट लुक वाले ब्लाउज पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

पौंचू ब्लाउज

खुले खुले लुक के लिए ऐसा पौंचू पैटर्न का ब्लाउज भी बढ़िया लगेगा।

Credit: Instagram

ब्रालेट ब्लाउज

ब्रालेट स्टाइल का ऐसा ब्लाउज भी समर साड़ी संग पहना जा सकता है। ब्रालेट पैटर्न में हॉल्टर नेक ब्लाउज भी बढ़िया लगते हैं।

Credit: Instagram

स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज

कट स्लीव्स वाले स्वीटहार्ट नेक का ब्लाउज भी साड़ियों पर जबरदस्त लगता है।

Credit: Instagram

हॉल्टर नेक ब्लाउज

बोट पैटर्न में हॉल्टर नेक ब्लाउज गर्मियों की साड़ी संग स्टाइल करने के लिए बेहतरीन है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जानिए मुगलों के हरम में किन महिलाओं को मिलती थी जगह?

ऐसी और स्टोरीज देखें