Mar 22, 2024
अवनि बागरोलागर्मियों में कातिल लुक के लिए ऐसा ट्यूब डिजाइन का ब्लाउज बहुत ही बढ़िया लगेगा।
Credit: Instagram
स्क्वैयर नेक में फुल स्लीव्स का ये कॉटन का बैलून कॉर्सेट लुक का ब्लाउज गर्मियों में ठंडक का एहसास पाने के लिए बेस्ट है।
Credit: Instagram
डिजाइनर लुक वाला ये स्लिट कट ब्लाउज काफी अनोखा लग रहा है। गर्मियों की साड़ी पर ऐसे डिजाइन का ब्लाउज खूब जमेगा।
Credit: Instagram
ट्यूब कट ब्लाउज में ऑफ शोल्डर डिजाइन की स्लीव्स भी कुछ कम नहीं लगेंगी। नए स्टाइल की साड़ियों के साथ गर्ल्स ऐसे हॉट लुक का ब्लाउज जरूर पेयर अप करें।
Credit: Instagram
फ्रिल वाले ऐसे ब्लाउज भी हमेशा स्टाइल में रहते हैं। गर्मी की साड़ियों के साथ आप ऐसे लाइट लुक वाले ब्लाउज पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
खुले खुले लुक के लिए ऐसा पौंचू पैटर्न का ब्लाउज भी बढ़िया लगेगा।
Credit: Instagram
ब्रालेट स्टाइल का ऐसा ब्लाउज भी समर साड़ी संग पहना जा सकता है। ब्रालेट पैटर्न में हॉल्टर नेक ब्लाउज भी बढ़िया लगते हैं।
Credit: Instagram
कट स्लीव्स वाले स्वीटहार्ट नेक का ब्लाउज भी साड़ियों पर जबरदस्त लगता है।
Credit: Instagram
बोट पैटर्न में हॉल्टर नेक ब्लाउज गर्मियों की साड़ी संग स्टाइल करने के लिए बेहतरीन है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स