सिल्क-बनारसी नहीं छप्पर फाड़ डिमांड में है ऐसी डिजाइन के ब्लाउज, खानदानी औरते करें ट्राई

Aug 7, 2024

Avni Bagrola

लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन

लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन में इन दिनों सिल्क-बनारसी फैब्रिक नहीं बल्कि असली ज्वेलरी वाले ब्लाउज का डिजाइन एकदम छप्पर फाड़ ट्रेंड में चल रहा है।

Credit: Instagram

राधिका मर्चेंट का ब्लाउज

शादी में राधिका ने खास सोने का ब्लाउज पहना था, गोल्ड ज्वेलरी पैटर्न के ब्लाउज के साथ जालीदार डोरी बैक का लुक गजब आ रहा था।

Credit: Instagram

जीजी हदीद का ब्लाउज

ज्वेलरी वाले ब्लाउज का ट्रेंड फ्लॉन्ट करने में विदेशी जीजी हदीद भी पीछे नहीं थी।

Credit: Instagram

गजब था डिजाइन

जीजी ने एनएमएसीसी की ओपनिंग के लिए खास डीप वी नेक का गोल्ड ज्वेलरी से लदा डिजाइनर ब्लाउज पहना था।

Credit: Instagram

ईशा अंबानी का ब्लाउज

ईशा अंबानी का ये डिजाइनर ब्लाउज भी खूब वायरल हुआ था। ईशा ने खास ब्लाउज पर असली ज्वेलरी का वर्क करवाया था।

Credit: Instagram

लाखों का ब्लाउज

ईशा के ब्लाउज पर बेशकीमती स्टोन, ज्वेलरी पीस लदे हुए थे। जो अंबानियों के ज्वेलरी कलेक्शन में सालों से शामिल हैं।

Credit: Instagram

जान्हवी का ब्लाउज

रियल ज्वेलरी वर्क वाले ब्लाउज में जान्हवी का ये गोल्डन ब्लाउज खूब ट्रेंड कर रहा है।

Credit: Instagram

गजब का डिजाइन

जान्हवी के सुनहरी ब्लाउज ने सबके होश उड़ा डाले थे। ब्लाउज का लटकन डोरी वाला बैक डिजाइन भी एकदम सुपरहिट था।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: D अक्षर से क्यूट बेबी गर्ल के लिए ये हैं बेस्ट नेम

ऐसी और स्टोरीज देखें