पुराने हुए सिल्क-बनारसी.. खानदानी औरतें तो पहनतीं हैं ऐसी डिजाइन के ब्लाउज

Jul 22, 2024

Avni Bagrola

पर्ल वेब ब्लाउज

इन दिनों क्लासिक डिजाइन के पर्ल ब्लाउज बहुत ज्यादा ट्रेंड में चल रहे हैं। नीता अंबानी का ये गोल गले का पर्ल वेब वाला ब्लाउज भी खूबसूरती में गजब है।

Credit: Instagram

पर्ल चिकनकारी ब्लाउज

रकुल प्रीत का ये नए डिजाइन का ब्लाउज बहुत वायरल हो रहा है। चिकनकारी फैब्रिक पर खास पर्ल लटकन और झालर वाली डिजाइन बैक वाला ये ब्लाउज आप कंट्रास्ट साड़ी संग जरूर ट्राई करें।

Credit: Instagram

हॉल्टर नेक ब्लाउज

पर्ल वर्क वाला ये हॉल्टर नेक ब्लाउज टॉप बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रहा है। सारा का ये ब्लाउज आप साड़ी संग भी फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Credit: Instagram

बो पर्ल ब्लाउज

श्लोका मेहता का ये हॉल्टर नेक बो पर्ल वाला ब्लाउज भी बहुत डिमांड में है।

Credit: Instagram

स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज

हैवी पर्ल वर्क का ये स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज भी कुछ कम नहीं है। डिजाइनर स्लीव्स के साथ आप भी ये ब्लाउज फ्लॉन्ट करें।

Credit: Instagram

टर्टल नेक ब्लाउज

पौंचू लुक वाला ये टर्टल नेक हैवी पर्ल ब्लाउज का डिजाइन बहुत ही कातिल है।

Credit: Instagram

पर्ल ब्रालेट

गोल गले में ये लटकन पर्ल वाला ब्रालेट स्टाइल का ब्लाउज भी बहुत परफेक्ट ड्रीमी लुक दे रहा है।

Credit: Instagram

ट्यूब ब्लाउज

पर्ल वर्क का ट्यूब कॉर्सेट ब्लाउज भी खूब वायरल हो रहा है।

Credit: Instagram

स्कूप नेक ब्लाउज

स्कूप नेक पैटर्न के ब्लाउज इन दिनों सबसे ज्यादा ट्रेन्डिंग हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया छोड़ने से पहले जीने का सही तरीका सिखा गए स्टीव जॉब्स, गांठ बांध लें उनकी ये 5 बातें

ऐसी और स्टोरीज देखें