Jul 11, 2024
Avni Bagrolaदेसी फैशन फ्लॉन्ट करने में अंबानी लेडीज कभी भी किसी से पीछे नहीं रहती हैं। साड़ी-लहंगों के साथ अंबानी बेटी-बहुओं के ब्लाउज का डिजाइन भी सुपर से ऊपर होता है।
Credit: Instagram
राधिका का ये नारंगी गुलाबी के कॉम्बिनेशन वाला गोटा पत्ती हैवी जरी और मोती लटकन वर्क वाला ब्लाउज सिंपल साड़ी संग भी कमाल लगेगा। सावन में सुहागिनों के लिए ये बेस्ट है।
Credit: Instagram
स्टाइलिश मॉर्डन लुक के लिए राधिका का ये ट्यूब कॉर्सेट वाला ब्लाउज तो एकदम ही गजब का है।
Credit: Instagram
नीता अंबानी के ब्लाउज का डिजाइन हमेशा ही बेस्ट होता है। मिसेज अंबानी का ये हैवी स्टोन, कुंदन और जरी वर्क का पेस्टल शेड ब्लाउज एकदम सुपरहिट है।
Credit: Instagram
लाल रंग की ट्रेडिशनल साड़ी संग नीता जी ने गोल्डन हैवी गोटा किनारी ज़री ज़रदोजी का गोल गले वाला ब्लाउज पहना है। सावन की लाल साड़ी संग ऐसा ब्लाउज खूब जचेगा।
Credit: Instagram
ईशा अंबानी का ये स्वीटहार्ट नेक का न्यू लुक मिरर वर्क ब्लाउज भी वाकई गजब का है। कंट्रास्ट साड़ी संग भी ये लुक बेस्ट होगा।
Credit: Instagram
गाजरी गुलाबी रंग का ये मोती लटकन वाला छोटी स्लीव्स का ब्लाउज भी साड़ी संग कमाल का लगेगा।
Credit: Instagram
श्लोका अंबानी का ये बो वाला हॉल्टर नेक हैवी पर्ल वर्क ब्लाउज खूब ट्रेंडिंग है। यंग गर्ल्स पर ये रेडी टू वियर साड़ी के साथ कातिल लगेगा।
Credit: Instagram
स्क्वैयर नेक का ये सीक्वेन ब्लाउज भी श्लोका की साड़ी में चार चांद लगा रहे हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स