खूब ट्रेंड में है अंबानी बहुओं के ये लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन्स.. सावन में पहन लगेंगी आग

Jul 11, 2024

Avni Bagrola

अंबानियों का फैशन

देसी फैशन फ्लॉन्ट करने में अंबानी लेडीज कभी भी किसी से पीछे नहीं रहती हैं। साड़ी-लहंगों के साथ अंबानी बेटी-बहुओं के ब्लाउज का डिजाइन भी सुपर से ऊपर होता है।

Credit: Instagram

Kokilaben Ambani Saree designs

गोटा पत्ती ब्लाउज

राधिका का ये नारंगी गुलाबी के कॉम्बिनेशन वाला गोटा पत्ती हैवी जरी और मोती लटकन वर्क वाला ब्लाउज सिंपल साड़ी संग भी कमाल लगेगा। सावन में सुहागिनों के लिए ये बेस्ट है।

Credit: Instagram

Haldi Mehndi lehenga new

कॉर्सेट ब्लाउज

स्टाइलिश मॉर्डन लुक के लिए राधिका का ये ट्यूब कॉर्सेट वाला ब्लाउज तो एकदम ही गजब का है।

Credit: Instagram

अनन्या ने पहनी माधुरी की साड़ी

कुंदन जरी वर्क ब्लाउज

नीता अंबानी के ब्लाउज का डिजाइन हमेशा ही बेस्ट होता है। मिसेज अंबानी का ये हैवी स्टोन, कुंदन और जरी वर्क का पेस्टल शेड ब्लाउज एकदम सुपरहिट है।

Credit: Instagram

ज़रदोजी ब्लाउज

लाल रंग की ट्रेडिशनल साड़ी संग नीता जी ने गोल्डन हैवी गोटा किनारी ज़री ज़रदोजी का गोल गले वाला ब्लाउज पहना है। सावन की लाल साड़ी संग ऐसा ब्लाउज खूब जचेगा।

Credit: Instagram

मिरर वर्क ब्लाउज

ईशा अंबानी का ये स्वीटहार्ट नेक का न्यू लुक मिरर वर्क ब्लाउज भी वाकई गजब का है। कंट्रास्ट साड़ी संग भी ये लुक बेस्ट होगा।

Credit: Instagram

मोती लटकन ब्लाउज

गाजरी गुलाबी रंग का ये मोती लटकन वाला छोटी स्लीव्स का ब्लाउज भी साड़ी संग कमाल का लगेगा।

Credit: Instagram

बो पर्ल ब्लाउज

श्लोका अंबानी का ये बो वाला हॉल्टर नेक हैवी पर्ल वर्क ब्लाउज खूब ट्रेंडिंग है। यंग गर्ल्स पर ये रेडी टू वियर साड़ी के साथ कातिल लगेगा।

Credit: Instagram

सीक्वेन ब्लाउज

स्क्वैयर नेक का ये सीक्वेन ब्लाउज भी श्लोका की साड़ी में चार चांद लगा रहे हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इतने खूबसूरत हैं अंबानियों के खानदानी झुमके, लेटेस्ट डिजाइन के साथ दिखती है रईसी

ऐसी और स्टोरीज देखें