ब्लाउज की बैक पर बनवाएं ऐसे झटाक डिजाइन, लट्टू होगा पूरा मोहल्ला, देखें BLOUSE BACK DESIGN

Srishti

Sep 14, 2024

बैकलेस लटकन डिजाइन

इस तरह के बैकलेस ब्लाउज सबसे क्लासी लुक देते हैं। इस डिजाइन के साथ आप ऊपर और नीचे डोरी या लटकन लगवाकर इसके लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

Credit: instagram

Hindi Diwas Rangoli Designs

मोटी वाले डिजाइन

ये सबसे खूबसूरत लगने वाला डिजाइन है, जिसमें ढेर सारी मोतियां लगी होती हैं। इस तरह के ब्लाउज को आप शिफॉन , नेट या ऑर्गेंजा साड़ी के साथ पेयर कर सकते हैं।

Credit: instagram

मिलिंद सोमन की डाइट

डोरी बैक डिजाइन

ब्लाउज की बैक पर ऐसे सिंपल डोरी वाले डिजाइन बनवाकर भी आप सबसे अलग और बॉम्ब लुक पा सकती हैं।

Credit: instagram

बड़े लटकन

ब्लाउज की बैक पर ऐसे बड़े साइज के डिजाइन वाले लटकन एलिगेंट लगते हैं। ये नई ब्राइड के लिए भी बेस्ट हैं।

Credit: instagram

वी शेप डिजाइन

ब्लाउज की बैक डिजाइन को आप चाहें तो वी शेप का बनवा सकते हैं। ये साड़ी और लहंगा दोनों पर जचता है।

Credit: instagram

यूनिक डिजाइन

रकूल प्रीत के ये डिजाइन सबसे यनिक लगते हैं। ब्लाउज में मोती लगाकर आप अपनी खूबसूरती बढ़ा सकती हैं।

Credit: instagram

मिरर डिजाइन

करीना कपूर का ये मिरर वर्क वाला डिजाइन काफी क्लासी लगती है। इस तरह के डिजाइन पहनकर आप किसी हिरोइन से कम नहीं लगेंगी।

Credit: instagram

डिप नेक ब्लाउज

डिप नेक वाले ब्लाउज लहंगे और साड़ी सबपर अच्छे लगते हैं। इस डिजाइन पर आप चाहें तो एक्स्ट्रा लैसेस और मोती लगवा सकती हैं।

Credit: instagram

क्रिस क्रॉस डिजाइन

​क्रिस क्रॉस डिजाइन वाले ब्लाउज महिलाओं की आजकल पहली पसंद बना हुआ है। इस डिजाइन को कैरी करना भी काफी आसान है। ​

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: डॉली चाय वाला किस तरह बनाता है चाय, कितनी है एक कप की कीमत

ऐसी और स्टोरीज देखें