तीज पर पैर की शोभा बढ़ाती हैं ऐसी बिछिया, देखें बिछिया के 10 नए और यूनिक डिजाइन्स

Srishti

Sep 5, 2024

घूंंघरू डिजाइन

घूंघरू डिजाइन वाले बिछिया इन दिनों काफी ज्यादा ट्रेंड में है। ऐसे डिजाइन आपके पैरों की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं।

Credit: instagram

तीज मेहंदी डिजाइन

फूल टो रिंग

अगर आप फैशन ट्रेंड फॉलो करती हैं तो आपको फूल टो रिंग के बारे में पता ही होगा। बिछिया के ये लेटेस्ट डिजाइन आपके पैर की उंगलियों को पूरा कवर कर लेते हैं।

Credit: instagram

हरतालिका तीज विशेज

मोती डिजाइन बिछिया

मोती डिजाइन वाली बिछिया मार्केेट में नई आई है। ये पैरों में काफी एलिगेंट लगती हैं।

Credit: instagram

तीन उंगली बिछिया

नई दुल्हन ऐसी तीन उंगली बिछिया पहनती हैं। ये उनके पैरों में सबसे खूबसूरत नजर आती हैं।

Credit: instagram

सोने की बिछिया

आमतौर पर महिलाएं चांदी की बिछिया पहनती हैं लेकिन कुछ घरों में सोने की बिछिया भी पहनी जाती है। ऐसे में आप इस डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं।

Credit: instagram

फ्लोरल डिजाइन बिछिया

कपड़े हो या जूलरी, फूल के डिजाइन तो हमेशा ही अच्छे लगते हैं। ऐसे में बिछिया के फ्लोरल डिजाइन की डिमांड बढ़ जाती है।

Credit: instagram

पत्ते डिजाइन वाली बिछिया

पत्ते डिजाइन की बिछिया का भी फैशन है। फ्रंट ओपन वाले ऐसे डिजाइन बेहद क्लासी लगते हैं।

Credit: instagram

पारंपरिक डिजाइन

इस तरह के बिछिया आपने अपनी मम्मी, दादी या नानी को पहने हुए देखा ही होगा। ये सबसे प्यारे डिजाइन हैं।

Credit: instagram

सिंपल डिजाइन

सिंपल डिजाइन वाली बिछिया भी आप तीज पर कैरी कर सकती हैं। अगर आपको हैवी लुक नहीं पसंद है तो ये आपके लिए परफेक्ट है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​​जुड़वा बच्चों की किलकारी से गूंजेगा दीपवीर का आंगन, Twins के लिए बेस्ट हो सकते हैं ये नाम​

ऐसी और स्टोरीज देखें