शादी-पार्टी की जान बनते हैं ऐसे नए डिजाइन के झुमके, तीसरी वाली को तो देख हर कोई होगा फिदा

Srishti

Sep 28, 2024

​चेन डिजाइन झुमका​

शादी में अगर वाइट, बेज या गोल्डन साड़ी या ट्रेडिशनल लहंगा और सूट पहन रहे हैं तो उसके लिए ये झुमका परफेक्ट ऑप्शन है। इसमें अटैच चेन आपके झुमकों की हैवीनेस कम करने में मदद करेगी।

Credit: instagram

Gandhi Jayanti Rangoli Designs

​चांद बालियां​

अगर आपका चेहरा गोल है और छोटा है, तो आपको तस्‍वीर में दिखाई गई चांद बालियों की डिजाइन ट्राई करनी चाहिए। इस तरह की डिजाइन वाली चांद बालियां आपके चेहरे पर खूब जंचेंगी और आपका चेहरे खूबसूरत भी नजर आएगा।

Credit: instagram

आराध्या बच्चन की किस्मत

​यूनिक डिजाइन​

वेडिंग सीज़न में तो ऐसे झुमकों को खूब पसंद किया जाता है। इन्हें पेयर कर स्टेटमेंट लुक बनाया जा सकता है।

Credit: instagram

​मिरर वर्क झुमका​

मिरर वर्क वाला झुमका भी काफी ट्रेंड में है। इसकी चमक आपके रूप को निखार देती है।

Credit: instagram

​ऑक्सीडाइज झुमका​

अगर आपको ऑक्सीडाइज्ड जूलरी में हैवी लुक चाहिए तो आलिया भट्ट की तरह ये हैवी झुमके चुनें। ये आपको लुक को खास बना देंगे।

Credit: instagram

झालर डिजाइन झुमका

यदि आपका चेहरा हार्ट शेप है, तो माथा चौड़ा होगा और ठुड्डी पतली होगी। ऐसे में लोगों का सारा ध्यान आपके माथे पर ही जाएगा। ऐसे में अपने लुक को सेटेल करने के लिए आप झालर वाली झुमकियों को पहन सकती हैं।

Credit: instagram

​मीनाकारी झुमका​

मल्टीकलर वाले मीनाकारी झुमके अपनी बनावट की वजह से हर ट्रेडिशनल लुक की जान बन जाते हैं। ये आपका रूप निखार देंगे।

Credit: instagram

​फैब्रिक झुमका​

जान्हवी कपूर के ये फैब्रिक वाले झुमके आपकी सुंदरता में चार चांद लगाएंगे। ये सबसे क्लासी लुक देते हैं।

Credit: instagram

​गोल्ड प्लेटेड हैवी झुमका​

गोल्ड प्लेटेड के ये हैवी झुमके आपको एक एलीगेंट लुक देंगे। इन्हें आप गोल्डन बॉर्डर वाली किसी भी ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पीली कुर्ती में लगेंगी फूलों सी हसीन.. नवरात्रि के पहले दिन यूं करें फ्लॉन्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें