Jun 7, 2023
टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे है। लिएंडर पेस के साथ मिलकर महेश भूपति ने तीन डबल्स खिताब जीते हैं
Credit: BCCL/Instagram
महेश भूपति ने जानी मानी बॉलीवुड अदाकारा लारा दत्ता से शादी की है। ये शादी 16 फरवरी 2011 को हुई थी।
Credit: BCCL/Instagram
लारा और महेश की पहली मुलाकात एक बिजनेस मीटिंग थी। पहली ही मुलाकात में लारा को महेश की सादगी पसंद आ गई थी और वो उनकी तरफ आकर्षित हो गईं।
Credit: BCCL/Instagram
जिस समय दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे तो महेश शादीशुदा थे। उन्होंने मॉडल श्वेता जयशंकर से शादी की थी। ब
Credit: BCCL/Instagram
लारा की वजह से महेश ने श्वेता को तलाक देकर अपनी सात साल पुरानी शादी खत्म कर ली थी।
Credit: BCCL/Instagram
शादी के बाद अगले साल 20 जनवरी 2012 को उनके घर बेटी का जन्म हुआ जिसका नाम उन्होंने सायरा भूपति रखा।
Credit: BCCL/Instagram
साल 2000 में लारा ने फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया और मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था।
Credit: BCCL/Instagram
उससे पहले 1997 में वह मिस इंटरकॉन्टिनेंटल चुनी गई थीं।
Credit: BCCL/Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स