शादीशुदा महेश भूपति पर आया था मिस यूनिवर्स लारा दत्‍ता का दिल, ऐसे हुई थी मुलाकात

कुलदीप राघव

Jun 7, 2023

महेश भूपति का जन्मदिन

टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे है। लिएंडर पेस के साथ मिलकर महेश भूपति ने तीन डबल्स खिताब जीते हैं

Credit: BCCL/Instagram

लारा दत्ता से शादी

महेश भूपति ने जानी मानी बॉलीवुड अदाकारा लारा दत्ता से शादी की है। ये शादी 16 फरवरी 2011 को हुई थी।

Credit: BCCL/Instagram

लारा को महेश आए पसंद

लारा और महेश की पहली मुलाकात एक बिजनेस मीटिंग थी। पहली ही मुलाकात में लारा को महेश की सादगी पसंद आ गई थी और वो उनकी तरफ आकर्षित हो गईं।

Credit: BCCL/Instagram

शादीशुदा थे महेश

जिस समय दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे तो महेश शादीशुदा थे। उन्होंने मॉडल श्वेता जयशंकर से शादी की थी। ब

Credit: BCCL/Instagram

महेश ने उठाया कदम

लारा की वजह से महेश ने श्वेता को तलाक देकर अपनी सात साल पुरानी शादी खत्म कर ली थी।

Credit: BCCL/Instagram

एक साल बाद हुई बेटी

शादी के बाद अगले साल 20 जनवरी 2012 को उनके घर बेटी का जन्म हुआ जिसका नाम उन्होंने सायरा भूपति रखा।

Credit: BCCL/Instagram

साल 2000 में बनीं मिस यूनिवर्स

साल 2000 में लारा ने फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया और मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था।

Credit: BCCL/Instagram

चुनी गईं मिस इंटरकॉन्टिनेंटल

उससे पहले 1997 में वह मिस इंटरकॉन्टिनेंटल चुनी गई थीं।

Credit: BCCL/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सुष्मिता सेन के 10 रॉयल साड़ी लुक्स

ऐसी और स्टोरीज देखें