Mar 5, 2024
अवनि बागरोलामहाशिवरात्रि पर लाल रंग का सूट पहनने का खास महत्व होता है। ऐसे में ये हैवी जरी वर्क का सूट और चूड़ीदार सलवार बढ़िया लग रही है।
Credit: Instagram
वेलवेट की शॉर्ट कुर्ती के साथ गरारा सेट और ऑर्गेंजा नेट का दुपट्टा बहुत ही कमाल लग रहा है।
Credit: Instagram
अनारकली कुर्ती के साथ प्लाजो पैन्ट्स वाला ये लुक भी कुछ कम नहीं लग रहा है। महाशिवरात्रि के लिए आप इसे गजरा बन और बिंदी के साथ स्टाइल करें।
Credit: Instagram
पीले रंग का गाउन पैटर्न का ये सूट भी गजब ढा रहा है। डीप वी नेक की कुर्ती को आप सिंपल दुपट्टे के साथ कैरी करें।
Credit: Instagram
बनारसी फ्लोरल पैटर्न की कुर्ती और चुड़ीदार सलवार के साथ ऑर्गेंजा दुपट्टा खूब खिल रहा है।
Credit: Instagram
वेलवेट की कुर्ती और ये शरारा भी महाशिवरात्रि पर अच्छा लगेगा।
Credit: Instagram
हरे रंग का इक्कत पैटर्न ये शरारा टॉप वाला को-ऑर्ड सेट भी खूब जम रहा है।
Credit: Instagram
छापा पैटर्न की ये कुर्ती और शरारा सलवार भी महाशिवरात्रि की पूजा के हिसाब से अच्छी रहेगी।
Credit: Instagram
हरे रंग की चिकनकारी कुर्ती भी पूजा के लिए जबरदस्त रहेगी।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स