महाशिवरात्रि पर ऐसे सूट पहन करें साज-श्रृंगार, मिलेंगे भगवान शिव जैसे पतिदेव

Mar 5, 2024

अवनि बागरोला

जरी वर्क सूट

महाशिवरात्रि पर लाल रंग का सूट पहनने का खास महत्व होता है। ऐसे में ये हैवी जरी वर्क का सूट और चूड़ीदार सलवार बढ़िया लग रही है।

Credit: Instagram

IRCTC Kashmir Package

गरारा सेट

वेलवेट की शॉर्ट कुर्ती के साथ गरारा सेट और ऑर्गेंजा नेट का दुपट्टा बहुत ही कमाल लग रहा है।

Credit: Instagram

Wednesday Morning Wishes

अनारकली सूट

अनारकली कुर्ती के साथ प्लाजो पैन्ट्स वाला ये लुक भी कुछ कम नहीं लग रहा है। महाशिवरात्रि के लिए आप इसे गजरा बन और बिंदी के साथ स्टाइल करें।

Credit: Instagram

Weight Gain Foods

गाउन सूट

पीले रंग का गाउन पैटर्न का ये सूट भी गजब ढा रहा है। डीप वी नेक की कुर्ती को आप सिंपल दुपट्टे के साथ कैरी करें।

Credit: Instagram

बनारसी सूट

बनारसी फ्लोरल पैटर्न की कुर्ती और चुड़ीदार सलवार के साथ ऑर्गेंजा दुपट्टा खूब खिल रहा है।

Credit: Instagram

शरारा सेट

वेलवेट की कुर्ती और ये शरारा भी महाशिवरात्रि पर अच्छा लगेगा।

Credit: Instagram

इक्कत को-ऑर्ड सेट

हरे रंग का इक्कत पैटर्न ये शरारा टॉप वाला को-ऑर्ड सेट भी खूब जम रहा है।

Credit: Instagram

छापा कुर्ती

छापा पैटर्न की ये कुर्ती और शरारा सलवार भी महाशिवरात्रि की पूजा के हिसाब से अच्छी रहेगी।

Credit: Instagram

चिकनकारी कुर्ती

हरे रंग की चिकनकारी कुर्ती भी पूजा के लिए जबरदस्त रहेगी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अंबानी की पार्टी में गोल्डेन डॉल बनीं कपूर गर्ल्स, ननद पर भारी पड़ा भाभी आलिया का लुक

ऐसी और स्टोरीज देखें