May 21, 2024
क्या आपको इयररिंग्स में स्टोन वर्क पसंद है? अगर हां तो इस बार ट्राई करें स्टोन वर्क कुंदन झुमके। यह झुमके देखने में बेहद ही सुंदर लगते हैं।
Credit: instagram
देखने में इस तरह का डिजाइन काफी यूनिक और खूबसूरत नजर आता है। इसमें बारीक वाले मोती के साथ लाल रंग का कमल का फूल का डिजाइन बनाया गया है
Credit: instagram
जड़ाऊ डिजाइन ज्वेलरी में सबसे ज्यादा फेमस है। यह खासतौर पर कुंदन, पोलकी और मीनाकारी ज्वेलरी में इस्तेमाल किया जाता है। इस झुमके में कमल का डिजाइन बना है, जिसमें पर्ल भी लगाए गए हैं।
Credit: instagram
झुमके में मोर डिजाइन खूब पसंद किया जा रहा है। खासतौर पर जब इसमें कुंदन का काम किया गया हो तो इससे झुमके की खूबसूरती दोगुना बढ़ जाती है।
Credit: instagram
अगर आप सिंपल स्टड्स पहनने की शौकीन हैं तो कुछ ऐसा गोल डिजाइन आपके चेहरे की खूबसूरती को दो गुना कर देगा।
Credit: instagram
इस तरह का डिजाइन आप साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं। ऐसे मल्टी-लेयर आप किसी शादी या बड़े फंक्शन के लिए किसी हैवी ड्रेस के साथ कैरी करें ताकि आपका लुक बेहद मॉडर्न नजर आने लगे।
Credit: instagram
आप इसे सिंपल कुर्ती से लेकर डिजाइनर साड़ी तक के साथ पहन सकती हैं। यकीन मानिए इस झुमके को देख हर कोई आप से जरूर पूछेगा कि आप ने यह कहां से खरीदा है?
Credit: instagram
फ्लावर डिजाइन के साथ लटकन वाला यह ग्रीन कलर का कुंदन झुमका आपके पूरे लुक को बदल सकता है। हालांकि, यह साइज में थोड़े बड़े हैं। आप इस तरह के झुमके को लहंगे के साथ वियर कर सकती हैं।
Credit: instagram
ऐसा डिजाइन देखने में काफी खूबसूरत नजर आता है। इसमें कुंदन वर्क के साथ मोती भी लगे हैं। साथ ही बोहो लुक को कंप्लीट करने के लिए शैल का इस्तेमाल किया गया है।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स