कुंदन वर्क वाले इयररिंग्स के ये डिजाइंस हैं ट्रेंड में, एथनिक लुक पर खूब जचेंगे ऐसे झुमके

Srishti

May 21, 2024

​स्टोन वर्क कुंदन झुमके​

क्या आपको इयररिंग्स में स्टोन वर्क पसंद है? अगर हां तो इस बार ट्राई करें स्टोन वर्क कुंदन झुमके। यह झुमके देखने में बेहद ही सुंदर लगते हैं।

Credit: instagram

कहानी मंगलसूत्र की

​लोटस डिजाइन​

देखने में इस तरह का डिजाइन काफी यूनिक और खूबसूरत नजर आता है। इसमें बारीक वाले मोती के साथ लाल रंग का कमल का फूल का डिजाइन बनाया गया है

Credit: instagram

IRCTC Shimla Manali Package

​जड़ाऊ कुंदन झुमके​

जड़ाऊ डिजाइन ज्वेलरी में सबसे ज्यादा फेमस है। यह खासतौर पर कुंदन, पोलकी और मीनाकारी ज्वेलरी में इस्तेमाल किया जाता है। इस झुमके में कमल का डिजाइन बना है, जिसमें पर्ल भी लगाए गए हैं।

Credit: instagram

ड्राई फ्रूट बढ़ाएगा मेमोरी

​मोर डिजाइन कुंदन झुमके​

झुमके में मोर डिजाइन खूब पसंद किया जा रहा है। खासतौर पर जब इसमें कुंदन का काम किया गया हो तो इससे झुमके की खूबसूरती दोगुना बढ़ जाती है।

Credit: instagram

​स्टड्स इयररिंग्स​

अगर आप सिंपल स्टड्स पहनने की शौकीन हैं तो कुछ ऐसा गोल डिजाइन आपके चेहरे की खूबसूरती को दो गुना कर देगा।

Credit: instagram

​मल्टी-लेयर डिजाइन​

इस तरह का डिजाइन आप साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं। ऐसे मल्टी-लेयर आप किसी शादी या बड़े फंक्शन के लिए किसी हैवी ड्रेस के साथ कैरी करें ताकि आपका लुक बेहद मॉडर्न नजर आने लगे।

Credit: instagram

​मॉर्डन कुंदन झुमके​

आप इसे सिंपल कुर्ती से लेकर डिजाइनर साड़ी तक के साथ पहन सकती हैं। यकीन मानिए इस झुमके को देख हर कोई आप से जरूर पूछेगा कि आप ने यह कहां से खरीदा है?

Credit: instagram

​ग्रीन कुंदन झुमके​

फ्लावर डिजाइन के साथ लटकन वाला यह ग्रीन कलर का कुंदन झुमका आपके पूरे लुक को बदल सकता है। हालांकि, यह साइज में थोड़े बड़े हैं। आप इस तरह के झुमके को लहंगे के साथ वियर कर सकती हैं।

Credit: instagram

​बोहो स्टाइल डिजाइन​

ऐसा डिजाइन देखने में काफी खूबसूरत नजर आता है। इसमें कुंदन वर्क के साथ मोती भी लगे हैं। साथ ही बोहो लुक को कंप्लीट करने के लिए शैल का इस्तेमाल किया गया है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन पाकिस्तानी हसीनाओं का दीवाना है आधा भारत, ऐसी अदाएं देख आपके पतिदेव भी होंगे लट्टू

ऐसी और स्टोरीज देखें