Aug 17, 2023

​सूट-साड़ी में बवाल लगती हैं कुंडली भाग्य वाली प्रीता, लुक्स देख आप भी होंगे फिदा

अवनि बागरोला

शरारा सेट

गुलाबी रंग वाला गोटा पत्ती वर्क का ये शरारा सेट श्रद्धा पर खूब खिल रहा है। तीज पर गर्ल्स जरुर ट्राई करें।

Credit: Instagram

बनारसी सूट

सफेद रंग के इस बनारसी सूट में प्रीता बवाल लग रही हैं। आप इस कुर्ती को गोल्डन प्लाजो संग भी स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

हैवी वर्क सूट

रानी पिंक शेड का ये हैवी जरी वर्क सूट श्रद्धा के रूप में चार चांद लगा रहा है। आप इसे पिंक गरारा के साथ भी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

बनारसी साड़ी

फ्लोरल डिजाइन वाली ये पिंक बनारसी साड़ी को आप भी इस तीज सीधा पल्ला स्टाइलिश अंदाज में पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

कॉटन साड़ी

ऑम्ब्रे पैटर्न की ये कॉटन साड़ी को श्रद्धा ने ओपन पल्ला स्टाइल में फ्लोरल प्रिंट के ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है।

Credit: Instagram

सीक्वेंस साड़ी

ब्राउन शेड की सीक्वेंस साड़ी में प्रिता का हुस्न खूब छलक रहा है। आप इस साड़ी को सिल्वर ब्लाउज संग ड्रेप कर सकती हैं।

Credit: Instagram

मिरर वर्क लहंगा

बेबी पिंक शेड का मिरर वर्क लहंगा बहुत ही प्यारा लुक दे रहा है। आप इसे ऑफ शोल्डर चोली संग भी स्टाइल कर सकती हैं

Credit: Instagram

साटन लहंगा

सफेद रंग के ये साटन ए लाइन लहंगे में श्रद्धा के कर्व्स कमाल लग रहे हैं। आप भी इसे डार्क शेड की कंट्रास्ट चोली संग पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

सीक्वेंस लहंगा

बॉटल ग्रीन शेड का ये सीक्वेंस लहंगा गर्ल्स पर बहुत ही गजब लगेगा।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: IAS और IPS की फिल्मी लवस्टोरी, पटना से हावड़ा पहुंच पति के ऑफिस में रचाई थी शादी

ऐसी और स्टोरीज देखें