क्या है Kumar Vishwas की बेटियों के नाम का मतलब, विदेश में कर रहीं पिता का नाम रोशन

कुलदीप राघव

Aug 9, 2023

देश के सबसे महंगे कवि

डॉ. कुमार विश्वास देश के सबसे लोकप्रिय कवि हैं। आज वह एक कवि सम्मेलन में कुछ मिनट कविता पाठ करने के लिए 10 लाख रुपये तक लेते हैं।

Credit: Instagram

Kumar Vishwas Shayari

जबरदस्त है लोकप्रियता

कुमार विश्वास की लोकप्रियता ऐसी है कि उनकी कविता सुनने लाखों की संख्या में लोग जुट जाते हैं।

Credit: Instagram

दो बेटियों के पिता

कवि कुमार विश्वास दो बेटियों के पिता हैं। उनकी बड़ी बेटी का नाम अग्रता शर्मा है और छोटी बेटी का नाम कुहू शर्मा है।

Credit: Instagram

बेटियां कर रहीं नाम रोशन

उनकी दोनों बेटियां विदेश में झंडा गाड़कर पिता का नाम रोशन कर रही हैं।

Credit: Instagram

इंग्लैंड से पढ़ी हैं अग्रता

कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता ने इंग्लैंड से पढ़ाई की है। उन्होंने स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद से हासिल की है।

Credit: Instagram

अग्रता के पास डिग्री

इसके बाद अग्रता ने इंग्लैंड के University of Warwick - Warwick Business School से बिजनेस मैनेजमेंट में बीएससी की डिग्री हासिल की। साथ ही उन्होंने नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से फैशन मार्केटिंग में मास्टर ऑफ आर्ट्स भी किया है।

Credit: Instagram

क्या होता है अग्रता का मतलब

कुमार विश्वास ने बेटियों के नाम काफी सोचकर रखे है। उनकी बेटी अग्रता के नाम का मतलब है नेतृत्व करने वाला, आगे रहने वाला अग्रणी।

Credit: Instagram

छोटी बेटी कुहू का जलवा

कुमार विश्वास की छोटी बेटी कुहू ने लंदन के किंग्स कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। उन्होंने यहां से प्रथम श्रेणी में साइकोलॉजी में बीएससी किया है।

Credit: Instagram

क्या होता है कुहू का मतलब

कुमार की छोटी बेटी के नाम का अर्थ भी काफी प्यारा है। कुहू का संदर्भ कोयल की कूक से है। कोयल की कूक काफी मधुर होती है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Teej 2023: तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग अगर पहन ली अंकिता की ये स्टाइलिश साड़ियां

ऐसी और स्टोरीज देखें