क्यूट हैं Kumar Vishwas की बड़ी बेटी अग्रता, खूबसूरती में आलिया-कियारा को देती हैं मात

कुलदीप राघव

Sep 12, 2023

सादगी की मिसाल हैं अग्रता

जाने माने कवि डॉ कुमार विश्वास की बेटी अग्रता सादगी, खूबसूरती और प्रतिभा के मामले में कम नहीं हैं।

Credit: Instagram

24 साल की हैं अग्रता

अग्रता 24 साल की हैं और वह हूबहू अपनी मां मंजू शर्मा पर गई हैं।

Credit: Instagram

घूम चुकी हैं दुनिया

अग्रता कई देशों की यात्रा कर चुकी हैं। वह फ्रांस की राजधानी पेरिस की सैर भी कर चुकी हैं।

Credit: Instagram

कमाल का फैशन सेंस

अग्रता का फैशन सेंस भी कमाल का है। वह सादगी के साथ हर तरह के आउटफिट्स को कैरी करना जानती हैं।

Credit: Instagram

इंस्टाग्राम पर एक्टिव

अग्रता शर्मा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। यहां उन्हें 77 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

Credit: Instagram

लग्जरी है लाइफस्टाइल

अग्रता के पिता देश के सबसे महंगे कवि हैं। इसलिए उनकी लाइफस्टाइल काफी लग्जरी है।

Credit: Instagram

विदेश से स्टडी

अग्रता शर्मा ने यूनाइटेड किंगडम के Warwick Business School से एजुकेशन ली है।

Credit: Instagram

हायर स्टडीज

उन्होंने School of Art & Design Nottingham से से शिक्षा ग्रहण की है।

Credit: Instagram

दो बेटियों के पिता हैं कुमार

डॉ. कुमार विश्वास दो बेटियों के पिता हैं। इस तस्वीर में अग्रता और उनकी बहन कुहू साथ नजर आ रही हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्यूट से बेटे को दें गणेशजी से प्रेरित ये यूनीक नाम, मिलता रहेगा उनका आशीर्वाद

ऐसी और स्टोरीज देखें