Dec 27, 2023

कुमार विश्वास के वो 10 मोटिवेशनल कोट्स, जो जीवन में देते हैं सफलता की गारंटी

Srishti

अंधेरे से लड़ाई

अंधेरे से लड़ने का मन बना लिया जाए तो एक जुगनू ही काफी है।

Credit: instagram

नए साल की Advance में शुभकामनाएं

स्वार्थ का लाभ

स्वार्थी होना जरूरी है, पर अपने लिए।

Credit: instagram

लालच न करें

उम्मीदें हमेशा बड़ी रखनी चाहिए, पर उनमें लालच नहीं होना चाहिए।

Credit: instagram

जी हुजूरी

मेरे लहजे में जी हुजूर न था, इससे ज्यादा मेरा कसूर न था।

Credit: instagram

बड़े लोग

कुछ लोग बड़े दिखते हैं, पर होते नहीं हैं।

Credit: instagram

हवा का झोंका

मैं तो झोंका हूं हवाओं का उड़ा ले जाऊंगा,जागती रहना तुझे तुझसे चुरा ले जाऊंगा।

Credit: instagram

जुल्फों की छांव

जब भी मुंह ढक लेता हूं तेरे जुल्फों की छांव में कितने गीत ऊतर आते हैं मेरे मन के घाओ में।

Credit: instagram

स्वंय की ताकत

युद्ध में गुणगान उसका होता है, जो स्वंय के दम पर युद्ध लड़ता है। इसमें फर्क नहीं पड़ता कि वह हारता है या जीतता।

Credit: instagram

जहन में बम

वो जो खुद में से कम निकलते हैं,उनके जहनों में बम निकलते हैं,आप में कौन-कौन रहता है,हम में तो सिर्फ हम निकलते हैं।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: ये हैं सलमान खान की फेवरेट डिशेज, स्वीट डिश में खाते हैं ये सफेद चीज

Find out More