Oct 3, 2023

बाप के पास है अथाह पैसा लेकिन बेटी कर रही ये काम, तस्वीरें देख कहेंगे ये क्या

रितु राज

अनन्या बिड़ला

आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला ने अपनी अलग पहचान बनाई है।

Credit: Instagram

सिंगर और म्यूजिशियन

पिता के पास अथाह पैसा होने के बावजूद उन्होंने अपना करियर बतौर सिंगर और म्यूजिशियन बनाया है।

Credit: Instagram

फैमिली बिजेनस भी करती हैं हैंडल

इसके अलावा अब वह फैमिली बिजेनस भी हैंडल करती हैं।

Credit: Instagram

फैशन सेंस

अनन्या बिड़ला फैशन के मामले में बड़ी बड़ी हसीनाओं को भी मात देती हैं।

Credit: Instagram

फ्लोरल साड़ी लुक

अनन्या का फ्लोरल साड़ी लुक बेहद कमाल का है। उन्होंने फूल स्लीव्स ब्लाउज के साथ इसे टीमअप किया है।

Credit: Instagram

रेड बॉडीकॉन ड्रेस

रेड कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में अनन्या हुस्न की मल्लिका लग रही हैं।

Credit: Instagram

क्लासी लुक

अनन्या का ये लुक काफी क्लासी है। खुले बालों और चश्मा लगाकर उन्होंने इस लुक को कंप्लीट किया है।

Credit: Instagram

पार्टी लुक

अनन्या का ये लुक डीजे नाइट के लिए परफेक्ट है। स्मोकी मेकअप और खुले बाल उनकी हॉटनेस को बढ़ा रहे हैं।

Credit: Instagram

रिलीज हुआ था ये गाना

पिछले साल अनन्या का गाना 'सॉन्ग डे गोज बाई' रिलीज हुआ था, जिसे उन्होंने जमैकन-अमेरिकन सिंगर शॉन किंगस्टन के साथ मिल कर गया था।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: IAS टीना डाबी ने दिखाई अपने बेबी ब्वॉय की पहली झलक, मौसाजी को बर्थडे विश करते दिखा बेटा

Find out More