पोता बहुओं से खूब लाड़ लड़ातीं हैं कोकिलाबेन अंबानी, राधिका-श्लोका संग ऐसा है रिश्ता

Apr 24, 2024

अवनि बागरोला

धीरूभाई अंबानी की पत्नी

धीरूभाई की पत्नी कोकिलाबेन अंबानी ने बेशक ही अपने पूरे परिवार को संस्कारों की बूनियाद पर पाला है।

Credit: Instagram

बहू संग रिश्ता

कोकिलाबेन का अपनी दोनों ही बहूओं के साथ रिश्ता बिल्कुल मां सा है। नीता अंबानी बेशक ही सास का ख्याल रखने में कोई कसर नहीं छोड़ती है।

Credit: Instagram

पोता बहुओं से लाड़

कोकिलाबेन केवल बहू से ही नहीं बल्कि पोता बहुओं से भी खूब स्नेह रखतीं हैं।

Credit: Instagram

मुकेश अंबानी की बड़ी बहू

मुकेश अंबानी की बड़ी बहू श्लोका दादी सास की परछाई बन उनका ख्याल रखतीं हैं।

Credit: Instagram

नहीं छोड़तीं हाथ

हजारों नौकर चाकर वाले इस परिवार को अपने बड़ों की इज्जत करना और उनका सहारा बनना खूब आता है।

Credit: Instagram

होतीं हैं खुश

दादी सास का आशीर्वाद पाकर और उनकी बातें सुनकर श्लोका का चेहरा हमेशा ही खिल उठता है।

Credit: Instagram

रहतीं हैं साथ

किसी भी फंक्शन में श्लोका कोकिलाबेन को अकेला नहीं बैठने देती। उनका श्लोका तो दोनों पृथ्वी और वेदा से भी प्यारा नाता है।

Credit: Instagram

राधिका नहीं पीछे

दादी सास का ख्याल रखने में होने वाली अंबानी बहू राधिका भी जेठानी से पीछे नहीं हैं।

Credit: Instagram

दादी सास संग ट्विनिंग

पटोला प्रिंट की साड़ी में कोकिलाबेन तो वैसी ही कुर्ती में राधिका कमाल लग रहे हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सूट स्कर्ट छोड़ इस फिल्म में आलिया ने पहनी बस साड़ियां, देसी गर्ल बनने की ये थी वजह

ऐसी और स्टोरीज देखें