रितु राज
Jan 15, 2024
चाय के बाद सबसे ज्यादा लोग कॉफी पीना पसंद करते हैं। लेकिन इन दिनों यंगस्टर्स में कॉफी का क्रेज काफी बढ़ गया है।
Credit: iStock
ऐसे में कॉफी लवर्स एक बार में ही ज्यादा कॉफी खरीद कर ले आते हैं।
Credit: iStock
लेकिन कॉफी लवर्स की अक्सर ये शिकायत रहती है कि उनकी कॉफी लंबे समय तक नहीं चल पाती है। कॉफी पाउडर जम जाता है और स्वाद भी खराब हो जाता है।
Credit: iStock
ऐसे में आज हम आपको कॉफी स्टोर करने का सही तरीका बताएंगे जिससे ये लंबे समय तक खराब नहीं होंगे।
Credit: iStock
अगर आपके पास कॉफी की शीशी है तो आप इसे फ्रिज में रख सकते हैं। इससे कॉफी पाउडर जमेगा नहीं।
Credit: iStock
कॉफी को जार में रखने से पहले उसमें चावल के कुछ दाने डाल दें। इससे कॉफी का स्वाद नहीं बदलेगा।
Credit: iStock
कॉफी को निकालकर शीशी में नीचे एक टिशु पेपर बिछा दें, अब शीशी में पहले एक चम्मच चाय पत्ती डाल दें। फिर ऊपर से कॉफी पाउडर डाल दें। इससे कॉफी में गाठें नहीं पडेंगी।
Credit: iStock
अगर आप कॉफी को बाहर ही रख रहे हैं तो कॉफी के जार के मुंह को किसी प्लास्टिक से सील कर दें।
Credit: iStock
गर्मी में कॉफी पाउडर में कुछ मिश्री के टुकड़े मिला दें। ठंड में सौंठ के टुकड़े डाल दें और बारिश में कमल गट्टे का टुकड़ा डालकर रख दें।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स