Jun 14, 2023
अवनि बागरोला71 की उम्र में भी किरण खेर की अदाएं दिल चुराने वाली हैं। इन्हीं अदाओं से किरण ने शादीशुदा अनुपम खेर का दिल जीत लिया था।
Credit: Instagram
बेस्ट फ्रेंड से लाइफ पार्टनर बने किरण और अनुपम खेर की लव स्टोरी उनकी अदाओं की तरह ही बहुत चार्मिंग है। दोनों की मुलाकात चंड़ीगढ के थिएटर क्लब में हुई थी।
Credit: Instagram
एक्टिंग स्कूल में लंबा समय साथ बिताने के बाद, साफ था कि कैसे कश्मीर के पंडित परिवार के शेर का दिल पंजाबी की पटाखा कुडी पर फिदा हो गया था।
Credit: Instagram
अनुपम खेर से मिलने के कुछ वक्त बाद ही किरण ने मुंबई के बिजनेस मेन गौतम बैरी से शादी कर ली थी। 5 साल की शादी में उनका एक बेटा था सिंकदर।
Credit: Instagram
एक बच्चे की मां किरण पर दिल हार बैठे अनुपम भी शादी के वक्त मधुमालती कपूर के पति थे। किरण ने अनुपम खेर से शादी करने के लिए अपने पति को तलाक दे दिया था।
Credit: Instagram
1985 में शादी के बंधन में बंधे किरण और अनुपम ने मिलकर अपने लिए नई जिंदगी बनाई और बड़े मुकाम हासिल किए हैं।
Credit: Instagram
शादी के वक्त अनुपम ने किरण को ही नहीं बल्कि उनके बेटे सिकंदर को भी अपना लिया था।
Credit: Instagram
पक्के दोस्तों से लेकर एक दूसरे पर जान कुर्बान करने वाले अनुपम और किरण की जोड़ी बहुत प्यारी है। दोनों एक साथ अपनी अपनी जिंदगी में लगातार ग्रो कर रहे हैं।
Credit: Instagram
बर्थडे गर्ल किरण की लाइफ में खुशियों की बहार लाए अनुपम खेर और उनका रिश्ते की तुलना बेशक किसी से नहीं की जा सकती है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स