Feb 22, 2024

कियारा से भी ज्यादा फेमस हैं उनकी ये ननद, जीती हैं इतनी लग्जरी लाइफ

Srishti

कौन हैं प्राजक्ता

'मराठी मुगली' प्राजक्ता कोली एक एक्ट्रेस, यूट्यूब कॉन्टेंट क्रिएटर और कॉमेडियन हैं, जिन्हें यूजर्स काफी ज्यादा पसंद करते हैं।

Credit: instagram

IRCTC Ayodhya PKG

प्राजक्ता का चैनल

यूट्यूब पर प्राजक्ता के चैनल का नाम मोस्टली सेन है। इस चैनल की शुरुआत साल 2015 में हुई थी।

Credit: instagram

ठंडाई रेसिपी

कितने हैं सब्सक्राइबर्स

प्राजक्ता कोली के यूट्यूब चैनल पर 6.82 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स मौजूद हैं।

Credit: instagram

Shiva Temples in Chandigarh

फिल्मों में प्राजक्ता

प्राजक्ता कोली यूट्यूब के अलावा फिल्मों में भी काफी ज्यादा एक्टिव हैं। हाल ही में उन्हें वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म जुग जुग जियो में देखा गया था।

Credit: instagram

राजस्थान की अनसुनी जगह

कियारा की ननद

इस फिल्म में प्राजक्ता ने वरुण की बहन और कियारा आडवाणी की ननद का किरदार निभाया था।

Credit: instagram

सोशल मीडिया पर फेमस

बता दें कि सोशल मीडिया पर प्राजक्ता, कियारा से भी ज्यादा फेमस हैं। लोग उन्हें देखना और सुनना पसंद करते हैं।

Credit: instagram

आलीशान घर

प्राजक्ता को लग्जरी लाइफस्टाइल जीना पसंद है। वो अपने पेरेंट्स के साथ आलीशान घर में रहती हैं, जो उन्होंने अपनी कमाई से खरीदा है।

Credit: instagram

​इंटरनेशनल ट्रीप​

प्राजक्ता साल में करीब 4 से 5 बार अपने बॉयफ्रेंड वृषांक के साथ इंटरनेशनल ट्रीप पर जाती हैं। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस के पास अपनी गाड़ी और कई तरह के ब्रांड के महंगे बैग और ज्वेलरी भी मौजूद हैं।

Credit: instagram

प्राजक्ता की कमाई

प्राजक्ता को साल 2019 में फोर्ब्स की प्रतिष्ठित 30 अंडर 30 में भी जगह मिल चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो प्राजक्ता की नेट वर्थ तकरीबन 16 करोड़ है।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: क्रिकेटर की पत्नी के गहने चुराकर दुल्हन बनीं रकुलप्रीत? डिजाइन देख नहीं बता पाएंगे अंतर

Find out More