गुड़िया बन रेड कार्पेट पर पहुंची कियारा आडवाणी, अदाएं देख आलिया-दीपिका भी पानी कम चाय

May 19, 2024

अवनि बागरोला

कान्स में कियारा

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में अपने हुस्न और फैशन का जलवा बिखेरने में कियारा आडवाणी किसी से पीछे नहीं हैं।

Credit: Instagram

Kurti design Latest

बनीं बार्बी

कियारा के वायरल वाइट स्लिट गाउन के बाद फ्रेंच रिवेरा से अब उनका ये बार्बी प्रिंसेस वाला लुक खूब वायरल हो रहा है।

Credit: Instagram

IRCTC Nepal Package

साटन का गाउन

कियारा का ये खास साटन का प्रॉम गाउन बहुत ही ज्यादा एलिगेंट लुक दे रहा है। ट्यूब कॉर्सेट की ये ड्रेस कान्स के लिए परफेक्ट लग रही है।

Credit: Instagram

घेर वाला गाउन

ब्लैक और पेस्टल पिंक शेड के कॉम्बिनेशन वाला ये फिश कट घेर वाला गाउन और उसके साथ नेट के ग्लव्स और कमाल लग रहे हैं।

Credit: Instagram

कॉर्सेट टॉप

साटन का ये ट्यूब कॉर्सेट भी बहुत प्यारा लुक दे रहा है, जिसके साथ हेयरस्टाइल भी कियारा का सूट कर रहा है।

Credit: Instagram

बारीक स्टिच

कियारा की ड्रेस की बनावट बहुत ही बारीक स्टिच के साथ की गई थी। हालांकि ब्लैक साटन के बजाय वेलवेट और अच्छा लगता।

Credit: Instagram

ज्वेलरी थी ऐसी

कियारा ने न्यूड मेकअप और बार्बी बन हेयरस्टाइल के साथ डायमंड का बहुत ही एलिगेंट नेकलेस पहना था।

Credit: Instagram

बैक था ऐसा

प्रिंसेस कियारा के गाउन की पीछे वाली साइड पर खास बड़ा सा बो भी बना हुआ था।

Credit: Instagram

रिसेप्शन लुक कॉपी

कियारा की कान्स वाली ड्रेस कुछ हद तक उनकी खुद की रिसेप्शन ड्रेस से भी मैच कर रही थी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फैशन में है हाथों वाला मंगलसूत्र, देखें ब्रेसलेट मंगलसूत्र के 10 लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन

ऐसी और स्टोरीज देखें