​दीपिका के कपड़े चुराकर कान्स पहुंची कियारा आडवाणी? फटी ड्रेस नहीं इस चीज ने लूटी महफिल​

May 18, 2024

अवनि बागरोला

कियारा का कान्स डेब्यू

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 से कियारा ने अपना खास ग्लोबल डेब्यू किया है। अब कियारा का रेड कार्पेट लुक खूब वायरल हो रहा है।

Credit: Instagram

Summer Kurti Collection

वाइट ब्यूटी

कान्स के लिए कियारा ने खास सफेद साटन का स्लिट वाला गाउन फ्लॉन्ट किया था।

Credit: Instagram

IRCTC Thailand Package

डिजाइनर मास्टरपीस

कियारा ने स्पेशल डिजाइनर प्रबल गुरुंग फॉल कलेक्शन वाला गाउन पहना था। कटे फटे लुक वाले गाउन में हालांकि कियारा बहुत नया लुक क्रिएट नहीं कर पाईं।

Credit: Instagram

पुराना स्टाइल

कियारा के फ्लोई लुक वाले गाउन का लुक पुराना सा ही था। थाई हाई स्लिट के साथ केप का लुक हालांकि स्टाइलिश लग रहा था।

Credit: Instagram

सिंपल सा लुक

डीप वी नेक के गाउन में कियारा का लुक काफी ज्यादा सिंपल था।

Credit: Instagram

स्लीव्स डिजाइन

कियारा का गाउन वन साइड फुल बैलून स्लीव्स पैटर्न में डिजाइन किया था। गाउन के साथ वाइट बैलीज के बजाय कुछ कंट्रास्ट टच की हील्स अच्छी लगती।

Credit: Instagram

इस चीज की चर्चा

ड्रेस छोड़ कियारा की नए डिजाइन की पर्ल ईयररिंग्स की चर्चा हो रही है। हालांकि ऑल वाइट की जगह नए रंग की ईयररिंग्स भी अच्छी लगती।

Credit: Instagram

दीपिका को किया कॉपी

कियारा का लुक देख कई फैंस उनकी तुलना दीपिका तक से कर रहे हैं। बेशक उनका हेयरस्टाइल, लुक तो पोज करने का तरीका दीपिका सा लग रहा है।

Credit: Instagram

इस हसीना से नहीं अलग

कियारा की ड्रेस बहुत हद तक ईशा गुप्ता के इस वाइट स्लिट कट गाउन जैसी ही लग रही है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: V अक्षर से क्यूट बेबी ब्वॉय के लिए ये हैं बेस्ट नेम

ऐसी और स्टोरीज देखें