Dec 10, 2023

करोड़ों के घर की मालकिन है सुहाना खान, पैसा खर्च करने में श्रीदेवी की बिटिया भी नहीं पीछे

अवनि बागरोला

शाहरुख और श्रीदेवी की लाडली बेटियां सुहाना और खुशी दोनों ही गजब आलीशान जिंदगी गुजारती हैं।

Credit: Instagram

Morning Wishes

खुशी कपूर को खूब महंगे कपड़े तो बैग्स, चप्पल का शौक है। खुशी के पास लाखों की कीमत वाले भी कई हैंड बैग्स हैं।

Credit: Instagram

Madhya Pradesh Package

खुशी बहुत ही लग्जरी घर में रहती हैं, कपड़ों के साथ ही खुशी के पास बहुत महंगे स्नीकर शूज का बेहतरीन कलेक्शन है।

Credit: Instagram

Gita Mahotsav 2023

घूमने की शौकीन

23 साल की खुशी को मंहगी जगहों पर घूमना भी खूब पसंद है।

Credit: Instagram

पुष्तैनी चीजें

खुशी के पास मां की कई पुष्तैनी साड़ियां तो गहने हैं।

Credit: Instagram

शाहरुख की लाडली

शाहरुख खान की लाडली सुहाना भी लग्जरी लाइफ जीने में किसी से पीछे नहीं हैं। सुहाना के पास खुद का घर और करोंड़ों की गाड़ियां हैं।

Credit: Instagram

अलिबाग में घर

सुहाना अलिबाग में 1.5 एकड की जमीन, 3 घरों की मालिकन हैं। जिनकी कीमत करीब 13 करोड़ के आस पास है।

Credit: Instagram

लाखों की गाड़ी

शाहरुख ने बिटिया सुहाना को खास Audi A6 गिफ्ट की थी। जिसकी कीमत करीब 47.6 लाख रुपये है।

Credit: Instagram

महंगे कपड़े-बैग्स

इसी के साथ सुहाना के पास खूब महंगे कपड़े, बैग्स तो डायमंड की ज्वेलरी है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अटल बिहारी वाजपेयी जी के इन विचारों से हमेशा रहें मोटिवेटेड

ऐसी और स्टोरीज देखें