Dec 10, 2023
Credit: Instagram
23 साल की खुशी को मंहगी जगहों पर घूमना भी खूब पसंद है।
खुशी के पास मां की कई पुष्तैनी साड़ियां तो गहने हैं।
शाहरुख खान की लाडली सुहाना भी लग्जरी लाइफ जीने में किसी से पीछे नहीं हैं। सुहाना के पास खुद का घर और करोंड़ों की गाड़ियां हैं।
सुहाना अलिबाग में 1.5 एकड की जमीन, 3 घरों की मालिकन हैं। जिनकी कीमत करीब 13 करोड़ के आस पास है।
शाहरुख ने बिटिया सुहाना को खास Audi A6 गिफ्ट की थी। जिसकी कीमत करीब 47.6 लाख रुपये है।
इसी के साथ सुहाना के पास खूब महंगे कपड़े, बैग्स तो डायमंड की ज्वेलरी है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स