Jan 20, 2024

​पंजाबी बहू कैटरीना को खूब पसंद है सास के हाथ की ये चीज, रिश्ता देख बॉलीवुड सास लें टिप्स

अवनि बागरोला

कैटरीना कौशल

पंजाबी बहू कैटरीना बेशक ही विक्की से शादी के बाद एकदम ससुराल के रंग में रंग गई हैं।

Credit: Instagram

ससुराल वालों से रिश्ता

ससुराल वालों के साथ कैटरीना का रिश्ता बहुत ही अच्छा है, और वे पक्की पंजाबी बहू बन गईं हैं।

Credit: Instagram

सास की लाडली

कैटरीना बेशक ही उनकी सास वीना की लाडली हैं। विक्की की मां कैटरीना से जमकर प्यार करती हैं तो उन्हें भर भर अपने हाथ का खाना भी खिलातीं हैं।

Credit: Instagram

बहू ज्यादा प्यारी

वीना कैट को बिटिया की तरह ही रखती हैं, और विक्की से ज्यादा प्यार करती हैं।

Credit: Instagram

पंजाबी बहू की पसंद

कैटरीना को पंजाबी बहू बनना खूब पसंद है, और उन्हें सबसे ज्यादा अच्छा लगता है पंजाबी सास के हाथ का सरसों का साग और मक्की की रोटी

Credit: Instagram

सास खिलातीं हैं ये चीज

विक्की की मां भर भरकर कैट को पराठे तो दूसरी टेस्टी पंजाबी डिशेज भी खिलातीं हैं।

Credit: Instagram

बहू को दिया निकनेम

सास बहू का ऐसा रिश्ता है कि, वीना कैटरीना को खास निकनेस से ही बुलातीं हैं। कैटरीना को सास 'किट्टू' कहकर पुकारतीं हैं।

Credit: Instagram

जादू की छप्पी

पंजाबी बहू कैट को खाने के साथ टाइट पंजाबियों वाली जादू की छप्पी भी खूब पसंद है।

Credit: Instagram

विक्की की सास

विक्की का भी कैट की मां संग अच्छा रिश्ता है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: A अक्षर से क्यूट से बेबी गर्ल के लिए ये हैं बेस्ट नेम

ऐसी और स्टोरीज देखें