विक्की की वोटी ने किया सोलह श्रृंगार, सादगी देख सासु मां को भी आया कटरीना पर प्यार

Srishti

Oct 21, 2024

कटरीना का करवा चौथ

विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने साल 2021 में शादी की थी। इस साल कटरीना का तीसरा करवा चौथ का व्रत था, जिसकी तस्वीरें सामने आ गई हैं।

Credit: instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस करवाचौथ लुक्स

खूबसूरत फोटोज

कटरीना कैफ ने अपने सोशल मीडिया पर ससुराल वालों संग करवा चौथ की ढेर सारी खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं।

Credit: instagram

धनतेरस कब है?

गुलाबी साड़ी

करवा चौथ पर कटरीना कैफ ने गुलाबी रंग की टिशू सिल्क साड़ी पहनी, जिसमें विक्की की वोटी बला सी खूबसूरत नजर आ रही हैं।

Credit: instagram

गोल्डन बूटियां

कटरीना की इस साड़ी पर गोल्डन कलर के सितारों से बूटियां बनाई हुई हैं और साथ ही सेक्विन सितारों और धागों से सजाया गया है।

Credit: instagram

स्लीवलेस ब्लाउज

इस साड़ी को एक्ट्रेस ने रेड कलर के वेलवेट वाले स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया। कटरीना के साड़ी-ब्लाउज का ये कॉम्बिनेशन उन्हें किसी रानी से कम नहीं दिखा रहा था।

Credit: instagram

मंगलसूत्र और सिंदूर

कटरीना ने अपने करवा चौथ लुक में कोई एक्स्ट्रा जूलरी नहीं पहनी। एक्ट्रेस ने अपने मंगलसूत्र, सिंदूर, बिंदी, झुमका और पोल्की कंगन के साथ ही इस लुक को पूरा किया।

Credit: instagram

मेकअप

बात करें मेकअप की तो कटरीना करवा चौथ लुक के साथ एकदम सटक मेकअप किया। पिंक लिप्स, ब्लश, मस्कारा और आई मेकअप में एक्ट्रेस कतई हसीन दिख रही हैं।

Credit: instagram

सास का प्यार

इन फोटोज में कटरीना और उनकी सास की बॉन्डिंग को भी साफ देखा जा सकता है। किसी तस्वीर में विक्की की मां, कटरीना को दुलार कर रही हैं तो किसी में आशीर्वाद देती दिख रही हैं।

Credit: instagram

प्यार का रिश्ता

यकीनन कटरीना कैफ और उनकी सास के बीच प्यार का रिश्ता फैंस के लिए प्रेरणा देने वाला है। इनकी बॉन्डिंग कमाल की है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दामाद जी को देनी है सोने की अंगूठी? यहां देखें 10 लेटेस्ट MEN GOLD RING डिजाइन

ऐसी और स्टोरीज देखें