Oct 21, 2024
विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने साल 2021 में शादी की थी। इस साल कटरीना का तीसरा करवा चौथ का व्रत था, जिसकी तस्वीरें सामने आ गई हैं।
Credit: instagram
कटरीना कैफ ने अपने सोशल मीडिया पर ससुराल वालों संग करवा चौथ की ढेर सारी खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं।
Credit: instagram
करवा चौथ पर कटरीना कैफ ने गुलाबी रंग की टिशू सिल्क साड़ी पहनी, जिसमें विक्की की वोटी बला सी खूबसूरत नजर आ रही हैं।
Credit: instagram
कटरीना की इस साड़ी पर गोल्डन कलर के सितारों से बूटियां बनाई हुई हैं और साथ ही सेक्विन सितारों और धागों से सजाया गया है।
Credit: instagram
इस साड़ी को एक्ट्रेस ने रेड कलर के वेलवेट वाले स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया। कटरीना के साड़ी-ब्लाउज का ये कॉम्बिनेशन उन्हें किसी रानी से कम नहीं दिखा रहा था।
Credit: instagram
कटरीना ने अपने करवा चौथ लुक में कोई एक्स्ट्रा जूलरी नहीं पहनी। एक्ट्रेस ने अपने मंगलसूत्र, सिंदूर, बिंदी, झुमका और पोल्की कंगन के साथ ही इस लुक को पूरा किया।
Credit: instagram
बात करें मेकअप की तो कटरीना करवा चौथ लुक के साथ एकदम सटक मेकअप किया। पिंक लिप्स, ब्लश, मस्कारा और आई मेकअप में एक्ट्रेस कतई हसीन दिख रही हैं।
Credit: instagram
इन फोटोज में कटरीना और उनकी सास की बॉन्डिंग को भी साफ देखा जा सकता है। किसी तस्वीर में विक्की की मां, कटरीना को दुलार कर रही हैं तो किसी में आशीर्वाद देती दिख रही हैं।
Credit: instagram
यकीनन कटरीना कैफ और उनकी सास के बीच प्यार का रिश्ता फैंस के लिए प्रेरणा देने वाला है। इनकी बॉन्डिंग कमाल की है।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स