Oct 24, 2023
अवनि बागरोलासूट, साड़ी, लहंगे से लेकर वेस्टर्न कपड़ों में भी कैटरीना कैफ गजब सुंदर लगती हैं। कैट की कई फिल्मों में उनके स्कर्ट लुक्स खूब फेमस हुए हैं।
Credit: Instagram
फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी में कैट ने बहुत ही क्यूट स्कर्ट्स फ्लॉन्ट किए थे। पीले टॉप के साथ वाला ये वाइट मिनी स्कर्ट भी कमाल लग रहा है।
Credit: Instagram
सेक्सी क्लासी लुक वाला ये मस्टर्ड येलो लेदर स्कर्ट भी बवाल लग रहा है। कैट ने इसे पोल्का डॉट टॉप संग स्टाइल किया आप टैंक टॉप पर भी पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
अजब प्रेम की गजब कहानी में ही कैट ने चैक्स के भी कई सारे स्कर्ट्स पहने थे। शानदार रंग वाले ये मिनी स्कर्ट आप भी किसी ऑफ शोल्डर टॉप के साथ पहनें।
Credit: Instagram
धूम में कैट का ये लाल स्लिट वाला लॉन्ग स्कर्ट भी खूब वायरल हुआ था।
Credit: Instagram
शानदार फ्रिल और घेर वाला ये पिंक मिनी स्कर्ट कैट ने सिंग इज किंग में फ्लॉन्ट किया था। आप ऐसे स्कर्ट के साथ हॉल्टर नेक टॉप ट्राई कर सकती हैं।
Credit: Instagram
क्लासिक शर्ट के साथ कैट ने हल्के से सिल्क वाला ब्लैक कॉलर डिजाइन वाला स्टाइलिश स्कर्ट पहना है।
Credit: Instagram
सिंपल और बहुत ही ज्यादा सुंदर लुक वाला कैट का ये वाइट स्कर्ट और जैकेट वाला लुक भी कुछ कम नहीं लग रहा है।
Credit: Instagram
पीले साटन वाला ये लॉन्ग स्कर्ट एक था टाइगर फिल्म के बाद से खूब फैशन में रहा है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स