Dec 18, 2023

ये है पाकिस्तानियों की फेवरेट चाय, बनाने का तरीका कर देगा हैरान

Srishti

चाय के शौकीन

अगर आप चाय पीने के शौकीन हैं तो यकीनन आपने हर तरह की चाय का स्वाद चखा होगा।

Credit: canva

कश्मीरी चाय

लेकिन क्या आपने कभी कश्मीर की फेमस गुलाबी चाय पी है? बता दें कि ये चाय पाकिस्तानियों की भी फेवरेट है।

Credit: canva

हेल्दी चाय

गुलाबी चाय यानी नून टी को बनाने का तरीका भी बेहद आसान है। वहीं, इसे पीने से शरीर भी स्वस्थ रहता है।

Credit: canva

चाय की सामग्री

गुलाबी चाय बनाने के लिए आपको 2 कप दूध, 2 कप पानी, 2 क्रश इलाइची, 3 छोटा चम्मच कश्मीरी ग्रीन टी या ग्रीन टी, लौंग, आधा चम्मच नमक और 1/3 बेकिंग सोडा चाहिए।

Credit: canva

सबसे पहला स्टेप

इस टेस्टी चाय को बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में पानी, इलाइची, लौंग, ग्रीन टी डालकर गैस पर रख दें।

Credit: canva

बेकिंग सोडा

जब ये मिश्रण थोड़ा पक जाए तो इसमें बेकिंग सोडा मिलाकर अच्छे से पकाएं।

Credit: canva

दूध और चीनी

इसके बाद अब एक दूसरा पैन गैस पर रखकर उसमें दूध, चीनी का मिश्रण बना लें।

Credit: canva

सर्व करने की तैयारी

जब दूध और चीनी का मिश्रण गाढा हो जाए तो उसे गैस से उतार लें। और साथ ही सर्व करने के लिए ग्लास या कप निकाल लें।

Credit: canva

पिस्ता और आइस क्यूब

अब दूध और चीनी से बने मिश्रण को कप में डालें और उसके ऊपर पहले वाले मिश्रण को डालें। इसके ऊपर आइस क्यूब और पिस्ता डाल कर गर्मागर्म सर्व करें।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: मिसेज की इन अदाओं पर हारा था मुकेश अंबानी ने अपना दिल, जवानी में ऐसी दिखतीं थी नीता अंबानी

Find out More