ननद की शादी में वही कटी-फटी साड़ी पहन आईं भाभी कश्मीरा, ऐसा था कृष्णा की पत्नी का लुक

Apr 26, 2024

अवनि बागरोला

दुल्हन के भैया भाभी

आरती सिंह की शादी में भाई कृष्णा तो भाभी कश्मीरा का वाइट लुक काफी सुर्खियों में रहा। कपल ने इंडो वेस्टर्न स्टाइल में ट्वनिंग की थी।

Credit: Instagram

कश्मीरा की साड़ी

दुल्हन के लहंगे से ज्यादा शादी में कश्मीरा की कटी फटी बोल्ड लुक वाली साड़ी के चर्चे थे। थाई हाई स्लिट साटन का प्लीट्स स्टाइल पल्लू बहुत बोल्ड लग रहा था।

Credit: Instagram

रेडी टू वियर साड़ी

कश्मीरा ने वाइट कलर की रेडी टू वियर साड़ी को वन शोल्डर वाले डीप स्वीटहार्ट नेक ट्यूब ब्लाउज संग स्टाइल किया था। साड़ी संग पर्पल लिपस्टिक तो डायमंड एमरल्ड की ज्वेलरी भी अलग लग रही थी।

Credit: Instagram

संगीत में भी वही

शादी के साथ कश्मीरा ने ननद के संगीत में भी वैसे ही पैटर्न की रेडी टू वियर साड़ी लपेट ली थी।

Credit: Instagram

सीक्वेंस साड़ी

थाई हाई स्लिट कट वाली नीले सीक्वेंस की साड़ी को कश्मीरा ने प्लीट्स पल्लू के साथ ड्रेप किया था।

Credit: Instagram

ब्लाउज डिजाइन

हॉट साड़ी के साथ कश्मीरा ने डीप वी नेक और गोल बैक वाला ब्लाउज पहना था।

Credit: Instagram

ऐसी भी साड़ी

शादी के एक फंक्शन में कश्मीरा ने आर्मी प्रिंट की सेम स्लिट वाली रेडी टू वियर साड़ी पहनी थी। हॉल्टर नेक टाई पैटर्न का ब्लाउज काफी अतरंगी लग रहा था।

Credit: Instagram

वही थे कपड़े

पूरी शादी भर कश्मीरा ने एक ही पैटर्न के कपड़े पहने थे। स्लिट वाली ये गुलाबी साड़ी भी बोल्ड लुक दे रही है।

Credit: Instagram

ब्लाउज नहीं पहना

साड़ी के साथ कश्मीरा ने ब्लाउज नहीं बल्कि हॉल्टर नेक का बॉडीसूट पहना था।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बड़ा-सा मांगटीका, गुलाबी साड़ी पहन दुल्हन बनीं कृष्णा की बहन, देखें Arti का वेडिंग एल्बम

ऐसी और स्टोरीज देखें