​मिनी ड्रेस तो लहंगा साड़ी फैशन में Karisma Kapoor नहीं किसी से कम, देखें 90s हिट लुक्स

Jun 25, 2023

अवनि बागरोला

हैप्पी बर्थडे करिश्मा

देखें बर्थडे गर्ल और 90 के दशक में अपने हुस्न और कमाल के फैशन सेंस से सबकी धड़कने तेज़ करने वाली करिश्मा के हिट गाने और हिट लुक्स।

Credit: Instagram

सोना कितना सोना है

फिल्म हीरो नंबर वन के सोना कितना सोना है गाने में करिश्मा की ब्लू वेलवेट की मिनी ड्रेस और स्लीक हेयरस्टाइल कमाल लग रही थी।

Credit: Instagram

बालों में लगाने के लिए खीरे का हेयर मास्क

दिल तो पागल है

पिस्ता ग्रीन सूट वाला करिश्मा के ये क्लासी लुक भी फैंस को खूब भाया था। दिल तो पागल है गाने में करिश्मा ने खूब फेशनेबल कपड़ें पहने हैं।

Credit: Instagram

यूपी वाला ठुमका

फिल्म हीरो नंबर वन का एवरग्रीन गाना यूपी वाला ठुमका में करिश्मा ने जैकेट पैटर्न का लाल सूट पहना था।

Credit: Instagram

आए हो मेरी जिंदगी में

राजा हिंदूस्तानी फिल्म का ये गाना आज भी लोगों का फेवरेट है। गाने में करिश्मा ने सिंपल लेकिन बहुत प्यारे लुक वाला सूट और स्कर्ट टॉप पहना था।

Credit: Instagram

मुझे माफ करना

करिश्मा का फिल्म बीवी नंबर वन का ये हिंदूस्तानी बहू लुक भी कमाल है, साड़ी संग लोलो ने सिंदूर, गजरा, चूड़ी, मंगलसूत्र शानदार ढंग से कैरी किया है।

Credit: Instagram

तुझको मिर्ची लगी तो

कूली नंबर वन का गाना तुझको मिर्ची लगी तो में, करिश्मा लाल साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही थीं। ये कर्ली बाल और सिंपल देसी लुक कमाल है।

Credit: Instagram

टन टना टन

टन टना टन टनटन टारा गाने में करिश्मा के सिल्वर सिज़लिंग दीवा लुक ने भी फैंस को दीवाना करने में कोई कमी नहीं छोड़ी थी।

Credit: Instagram

ये रात और ये दूरी

मज़ेदार चुटकी लेता ये रात और ये दूरी गाने में करिश्मा का लुक भी कमाल था।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अपनी ही ब्रांड की साड़ी पहन नीता अंबानी ने बिखेरी अदाएं, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

ऐसी और स्टोरीज देखें