करीना की बेटी ने काली ड्रेस पहन मचाया तहलका, बिजली गिराने में जान्हवी भी नहीं थीं पीछे
अवनि बागरोला
फिल्मफेयर अवॉर्ड
69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेशक ही आलिया से लेकर करीना, रणबीर तक हर कोई बेहद खूबसूरत लग रहा था। वहीं फंक्शन के लिए सारा और जान्हवी के काले कपड़े भी कम गजब नहीं थे।
Credit: Instagram
सारा का फिल्मफेयर लुक
फिल्मफेयर के लिए सारा ने खास सीक्वेंस का स्लिट कट गाउन पहना था।
Credit: Instagram
डिजाइनर नेकलाइन
सारा के गाउन की नेकलाइन खास हॉल्टर पैटर्न की थी।
Credit: Instagram
खास डिजाइन
सारा के थाई हाई स्लिट ब्लैक गाउन पर खास लाल लॉब्स्टर की डिजाइन भी बनी हुई थी।
Credit: Instagram
बोल्ड लुक
स्लीक बन, हाई हील्स और बोल्ड आई मेकअप में सारा बेशक तहलका मचा रही हैं।
Credit: Instagram
जान्हवी नहीं पीछे
सारा जैसे ही जान्हवी ने भी फिल्मफेयर के लिए काला गाउन फ्लॉन्ट किया था। हालांकि दोनों के डिजाइन्स काफी अलग थे।
Credit: Instagram
बॉडी हगिंग गाउन
ट्यूब पैर्टन की नेकलाइन के साथ कॉर्सेट लुक वाला ये लेस और नेट का गाउन जान्हवी पर बवाल लग रहा है। इस बॉडी हगिंग गाउन में जान्हवी के कर्व्स खूब अच्छे लग रहे हैं।
Credit: Instagram
ज्वेलरी भी कमाल
क्लासिक फेरीटेल गाउन के साथ जान्हवी ने डायमंड का चोकर नेकलेस स्टाइल किया था।
Credit: Instagram
खास एम्ब्रॉयडरी
लेस वाली खास एम्ब्रॉयडरी का गाउन श्रीदेवी ने भी फ्लॉन्ट किया था। जान्हवी का गाउन भी मां के गाउन जैसा लग रहा है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: BF के घरवाले भी होंगे इंप्रेस अगर पहन ली तेजस्वी प्रकाश जैसी स्टाइलिस्ट ड्रेस