Dec 2, 2023

छोटी करीना ने शादी में पहना खास सोनपरी लहंगा, फिर ऐसे चुराया बेबो का स्टाइल

अवनि बागरोला

छोटी करीना

कभी खुशी कभी गम में छोटी पूजा यानि करीना बनने वाली मालविका राज ने बहुत ही ड्रीमी अंदाज में शादी की है।

Credit: Instagram

प्यारा कपल

मालविका ने गोल्डन सीक्वेंस वाला लहंगा पहन प्रणव बग्गा संग शादी रचाई है। बेशक ही शादी के जोड़े में कपल कमाल लग रहा है।

Credit: Instagram

सोनपरी

मालविका ने शादी के लिए बहुत ही प्यारे लुक वाला गोल्डन कलीदार सीक्वेंस और बीड्स डायमंड वर्क का लहंगा पहना था।

Credit: Instagram

ब्लाउज भी कमाल

लहंगे के साथ मालविका ने फुल स्लीव्स का चोली ब्लाउज स्टाइल किया था। जिसपर खास स्टोन, बीड्स और टैसल जड़े हुए थे।

Credit: Instagram

ब्राइडल मेहंदी-चूड़ा

गोल्डन लहंगे के साथ मालविका ने लाल पंजाबी चूड़ा और कुंदन का कड़ा ब्रेसलेट पहना था। वहीं छतरी और फूलों वाली दुल्हन की मेहंदी भी खूब सज रही थी।

Credit: Instagram

कुंदन ज्वेलरी

लहंगे के साथ मालविका ने मैचिंग कुंदन का चोकर स्टाइल रानी हार, छोटा सा मांग टीका और सिंपल मैचिंग ईयररिंग्स पहनी थीं।

Credit: Instagram

प्यारा बैक

डीप यू नेक वाली बैक के साथ लहंगा और ब्लाउज का कॉम्बिनेशन खूब जच रहा है।

Credit: Instagram

करीना सा लहंगा

मालविका का वेडिंग लहंगा बहुत हद तक करीना के ये रैम्प वाले लहंगे से मेल खा रहा है। गोल्डन रंग के साथ इसका ब्लाउज भी बिल्कुल मालविका के लहंगा सा ही है।

Credit: Instagram

कॉपी किया लहंगा?

अंकिता लोखंडे ने भी शादी में मालविका जैसा ही गोल्डन लहंगा और वैसी ही कुंदन की ज्वेलरी पहनी थी। हालांकि दोनों दुल्हनें अपनी अपने रूप में खूब अच्छी लग रही थीं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बॉबी की पत्नी के आगे आलिया भी भरतीं हैं पानी, साड़ी-लहंगा तो छोटी ड्रेस में लगती हैं कमाल

ऐसी और स्टोरीज देखें