​बच्चे पालने में नंबर वन हैं नवाबों की बहू करीना, मां-बाप बेबो से लें खास पेरेंटिंग टिप्स​

Apr 8, 2024

अवनि बागरोला

करीना के बेटे

करीना कपूर के दोनों ही बेटे क्यूटनेस को सादगी संस्कार में किसी से कम नहीं हैं।

Credit: Instagram

अच्छे हैं संस्कार

करीना और सैफ ने बेटों को जमीन से जुड़े रहना तो अपने संस्कारों की इज्जत करना खूब सिखाया है।

Credit: Instagram

IRCTC Ladakh Package

नटखट भी हैं

हालांकि तैमूर और जेह का नटखट तो जिद करने वाला बर्ताव भी वायरल होता है। ऐसे में करीना की पेरेंटिंग टिप्स रामबाण हैं।

Credit: Instagram

स्वीकार करती हैं

करीना अपने बच्चों को जैसे वे हैं वैसे ही स्वीकार करती हैं, और हमेशा उनकी हर जिद नहीं मानती हैं खुद को कूल रखती हैं।

Credit: Instagram

साथ है जरूरी

करीना और सैफ दोनों ही बच्चों को पालने में बराबर हिस्सेदारी निभाते हैं। जो हर पेरेंट को सीखना ही चाहिए।

Credit: Instagram

भाई प्रेम

दोनों भाइयों के मन में एक दूसरे के लिए प्रेम होना भी जरूरी है।

Credit: Instagram

सब हैं बराबर

करीना दोनों ही बच्चों को ये सिखातीं आईं हैं कि, हर कोई बराबर है। और बड़े भाई के तौर पर तैमूर को कैसे उनके छोटे भाई जेह के लिए आइडियल बनना है।

Credit: Instagram

करीना की चाह

बेटों की मां करीना बड़े चाव से खुद तैमूर को तैयार करना चाहती हैं। हालांकि बढ़ते बच्चों को ये काफी अजीब लगता है। ऐसे में माओं को बच्चों को बढ़ने, खुद को एक्सप्लोर करने और आत्मनिर्भर होने का वक्त व जगह देनी चाहिए।

Credit: Instagram

हर रिश्ता अजीज

बच्चों को हर रिश्ते का महत्व समझाना भी जरूरी है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: V अक्षर से क्यूट बेबी ब्वॉय के लिए ये हैं बेस्ट नेम

ऐसी और स्टोरीज देखें