May 31, 2024
Avni Bagrolaसोशल मीडिया पर करीना का ये विदेशी मेम वाला गाउन लुक खूब वायरल हो रहा है। शिमरी ड्रेस में वाकई करीना परी लग रही हैं।
Credit: Instagram
करीना की ये सिल्वर सीक्वेंस तो राइनस्टोन वाली हॉट लुक की ड्रेस बहुत ही ज्यादा कमाल लग रही है।
Credit: Instagram
चमकीले लुक वाला ये बॉडी फिट ए लाइन गाउन, ऑफ शोल्डर नेकलाइन और रफल लुक काफी बवाल लग रहा है।
Credit: Instagram
डीप वी नेक के गले वाली ये ड्रेस बेशक ही बेबो के फिजिक पर जच रही है। गाउन पर खास चमकीले स्टोन्स के साथ साथ पर्ल्स का भी वर्क है।
Credit: Instagram
करीना की इस ड्रेस में सबसे अट्रैक्टिव इसकी कॉर्सेट लुक वाली ऑफ शोल्डर स्लीव्स हैं।
Credit: Instagram
करीना की ड्रेस के साथ न्यूड मेकअप और ओपन वेवी बालों का स्टाइल भी खूब जम रहा है।
Credit: Instagram
करीना का ड्रेस हूबहू हॉलीवुड एक्ट्रेस मार्गो रॉबी के लुक का देसी वर्जन था।
Credit: Instagram
हालांकि बेबो और मार्गो दोनों ने ही करीब 26 साल पुराना विदेशी डिजाइनर का ये गाउन रिक्रिएट किया है। और आज भी गाउन का डिजाइन खूब फैशनेबल है।
Credit: Instagram
करीना और मार्गो दोनों ही अपने अंदाज में इस गाउन में कमाल लग रही थीं। आप बताइए आपको कौन ज्यादा अच्छा लगाय़
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स