Dec 19, 2024

चाइनीज की चटोरी नहीं हैं बेबो, सैफ की बेगम के लिए ससुराल में बनता है ऐसा खाना

Suneet Singh

करीना कपूर

करीना कपूर बॉलीवुड की सुपरस्टार अभिनेत्री रही हैं। एक समय में वह बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस थीं।

Credit: facebook

पूर परिवार से जुदा करीना

कुछ ऐसी चीजें हैं जो करीना को हमेशा से कपूर फैमिली के दूसरे सदस्यों से अलग करती रही हैं।

Credit: facebook

खाने पीने में चूजी करीना

खाने पीने के मामले में करीना कपूर काफी चूजी हैं। वह अकसर अपनी पसंद का खाना या तो खुद बनाती हैं ये फिर अपने पर्सनल कुक से बनवाती हैं।

Credit: facebook

कपूर फैमिली को पसंद है चाइनीज

हाल ही में एक इंटरव्यू में करीना ने बताया कि उनके परिवार में शुरू से सबको चाइनीज पसंद है। चाइनीज की तरफ उनका झुकाव भी रहा है।

Credit: facebook

चाइनीज की चटोरी नहीं करीना

बकौल करीना चाइनीज की तरफ उनका झुकाव भले हो, लेकिन वह परिवार के दूसरे सदस्यों की तरह इसकी चटोरी नहीं हैं।

Credit: facebook

देसी की दीवानी

करीना कपूर ने बताया कि उन्हें खाने में देसी चीजें पसंद हैं।

Credit: facebook

पंजाबी जायका

देसी चीजों में भी वह सबसे ज्यादा पंजाबी खाना पसंद करती हैं। उनके लिए घर में ऐसा ही खाना बनता है।

Credit: facebook

कढ़ी चावल

हाल ही में एक इंटरव्यू में करीना कपूर ने खुलासा किया कि उन्हें कढ़ी चावल सबसे ज्यादा पसंद है।

Credit: facebook

छोले चावल

इसके अलावा छोले चावल या चने चावल भी उंगलियां चाट कर खाती हैं।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: फ़िराक के 10 मशहूर शेर: तुम मुख़ातिब भी हो क़रीब भी हो, तुम को देखें कि तुम से बात करें

Find out More