Sep 24, 2023

​सौतेली बेटी को खूबसूरती में फेल करतीं हैं पटौदियों की बहू, देख लें कातिल लुक्स

अवनि बागरोला

फ्लोरल साड़ी

पेस्टल शेड वाली करीना की ये फ्लोरल साड़ी बहुत ही एलिगेंट लुक दे रही है। आप इसे पिंक ब्लाउज संग भी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

चिकनकारी लहंगा

लाल रंग का ये चिकनकारी लहंगा और बैकलेस टैसल ब्लाउज करीना पर खूब खिल रहा है।

Credit: Instagram

ऑम्ब्रे साड़ी

पिंक कलर की ये ऑम्ब्र सीक्वेंस साड़ी भी कुछ कम नहीं लग रही है।

Credit: Instagram

ग्रे लहंगा

शादी ब्याह या संगीत में करीना का ये ग्रे शेड का लहंगा भी खूब खिलेगा। आप इसको कंट्रास्ट ब्लाउज संग पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

ऑर्गेंजा साड़ी

बेबो की ये ऑर्गेंजा साड़ी यंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट है, आप इसको ट्यूब वाले सीक्वेंस ब्लाउज पर ड्रेप कर सकती हैं।

Credit: Instagram

टिशू सिल्क साड़ी

टिशू सिल्क की ये ट्रांसपेरेंट साड़ी को बेबो ने सीक्वेंस बोट नेक ब्लाउज पर पेयर अप किया है।

Credit: Instagram

जैकेट लहंगा

हैवी कलियों वाला ये पेस्टल पिंक जैकेट पैटर्न का लहंगा भी कुछ जम रहा है। सिर्फ मांग टीका और कान के भी इस लहंगे पर अच्छे लगेंगे।

Credit: Instagram

साटन साड़ी

साटन की ये साड़ी में करीना बवाल लग रही हैं, आप इस साड़ी कंट्रास्ट के ब्लाउज के साथ जरूर से ट्राई करें।

Credit: Instagram

ड्रीमी लहंगा

एलिगेंट वाइट ड्रीमी लहंगा को आप करवा चौथ से लेकर शादियों में भी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​लहंगे में दुल्हन बन इन हसीनाओं ने गिराई थी हुस्न की बिजली, आपके पिया भी होंगे कायल

ऐसी और स्टोरीज देखें