Apr 30, 2024
अवनि बागरोलाकरीना कपूर का ये अनारकली लुक इन दिनों खूब सुर्खियों में है। 90s का ये सूट लुक देख लोग आलिया के सूट भूल गए हैं।
Credit: Instagram
घेरदार पैटर्न की अनारकली कुर्ती के साथ करीना ने मॉर्डन लुक वाली प्लाजो, पेंट तो शरारा छोड़ टाइट चूड़ियों वाली सलवार पहनी थी।
Credit: Instagram
करीना दोबारा जैकेट पैटर्न के अनारकली सूट को ट्रेंड बनाने में लगी हैं। सफेद फुल स्लीव्स अनारकली के साथ बोट नेक जैकेट लुक बढ़िया लग रहा है।
Credit: Instagram
क्लासिक सिल्वर छापा जरी वर्क दुपट्टे के साथ करीना का बोट नेक वाली बैक की डिजाइन भी जच रही है।
Credit: Instagram
करीना के अनारकली की टाइट टाइट चूड़ीदार फुल स्लीव्स बेशक हर लुक में बढ़िया लगती हैं।
Credit: Instagram
बोट नेक पैटर्न में आलिया का ऐसा घेरदार अनारकली भी बढ़िया ऑप्शन है। कुर्ती संग चूड़ीदार का ये ट्रेंड बढ़िया लग रहा है।
Credit: Instagram
घेरदार सूट हर ओकेशन पर खिला खिला लुक देते हैं, ऐसे कट स्लीव्स पैटर्न में भी अनारकली तो चूड़ीदार सलवार पहनी जा सकती है।
Credit: Instagram
सिल्क बनारसी फैब्रिक में ऐसा फुल स्लीव्स जैकेट पैटर्न का सूट भी गजब ऑप्शन है। ऐसी कुर्ती के साथ भी चूड़ीदार सलवार जचती है।
Credit: Instagram
90s के हिट फैशन की याद दिलाता करिश्मा जैसा ये अनारकली और चूड़ीदार भी बढ़िया लगेगा।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स