​इस पुराने सूट को फिर ट्रेंड में ला रहीं करीना, भाभी आलिया का लुक भी होगा आउट ​

Apr 30, 2024

अवनि बागरोला

करीना का नया सूट

करीना कपूर का ये अनारकली लुक इन दिनों खूब सुर्खियों में है। 90s का ये सूट लुक देख लोग आलिया के सूट भूल गए हैं।

Credit: Instagram

Heeramandi ki haqiqat

चूड़ीदार अनारकली

घेरदार पैटर्न की अनारकली कुर्ती के साथ करीना ने मॉर्डन लुक वाली प्लाजो, पेंट तो शरारा छोड़ टाइट चूड़ियों वाली सलवार पहनी थी।

Credit: Instagram

Clothes on rent

जैकेट पैटर्न

करीना दोबारा जैकेट पैटर्न के अनारकली सूट को ट्रेंड बनाने में लगी हैं। सफेद फुल स्लीव्स अनारकली के साथ बोट नेक जैकेट लुक बढ़िया लग रहा है।

Credit: Instagram

Drinks for Digestion

डिजाइनर बैक लुक

क्लासिक सिल्वर छापा जरी वर्क दुपट्टे के साथ करीना का बोट नेक वाली बैक की डिजाइन भी जच रही है।

Credit: Instagram

चूड़ीदार फुल स्लीव्स

करीना के अनारकली की टाइट टाइट चूड़ीदार फुल स्लीव्स बेशक हर लुक में बढ़िया लगती हैं।

Credit: Instagram

चूड़ीदार का ट्रेंड

बोट नेक पैटर्न में आलिया का ऐसा घेरदार अनारकली भी बढ़िया ऑप्शन है। कुर्ती संग चूड़ीदार का ये ट्रेंड बढ़िया लग रहा है।

Credit: Instagram

कट स्लीव्स अनारकली

घेरदार सूट हर ओकेशन पर खिला खिला लुक देते हैं, ऐसे कट स्लीव्स पैटर्न में भी अनारकली तो चूड़ीदार सलवार पहनी जा सकती है।

Credit: Instagram

जैकेट पैटर्न सिल्क सूट

सिल्क बनारसी फैब्रिक में ऐसा फुल स्लीव्स जैकेट पैटर्न का सूट भी गजब ऑप्शन है। ऐसी कुर्ती के साथ भी चूड़ीदार सलवार जचती है।

Credit: Instagram

ट्राई करें ये भी

90s के हिट फैशन की याद दिलाता करिश्मा जैसा ये अनारकली और चूड़ीदार भी बढ़िया लगेगा।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नेल आर्ट की शौकीन हैं तो घर पर ट्राई करें ये खूबसूरत डिजाइन, नाखून दिखेंगे स्टाइलिश

ऐसी और स्टोरीज देखें