दो बच्चों के बाप से शादी कर राजघराने की बहू बनी ये हसीना, पति संग इस महल पर करतीं हैं राज
अवनि बागरोला
करीना-सैफ
पटौदियों के नवाब सैफ अली खान से शादी करने के बाद करीना भी राजघराने की बहू बन गईं हैं।
Credit: Instagram
पटौदी पैलेस
पति सैफ संग अब करीना भी 150 कमरों वाले 800 करोड़ की कीमत के पटौदी पैलेस की महारानी हैं।
Credit: Instagram
फेमिली वेकेशन
अक्सर ही पति और बच्चों संग करीना अरावली की पहाड़ियों के बीच घिरे पटौदी पैलेस में छुट्टियों मनाने जाती हैं।
Credit: Instagram
सफेद महल
हरियाणा के गुडगांव जिले में 10 एकड़ की जमीन पर फैला पटौदियों का ये आलिशान सफेद महल गजब का है।
Credit: Instagram
इतने हैं कमरे
रिपोर्ट्स के मुताबिक पटौदी पैलेस में करीब 150 से ज्यादा कमरे हैं, यहां 100 से ज्यादा नौकर काम करते हैं। बेहद बड़े गार्डन वाला ये घर अपनी लग्जरी के लिए हर जगह फेमस है।
Credit: Instagram
राजसी लुक
काली सफेद रॉयल विंटेज थीम वाले इस पैलेस की खूबसूरती अपने आप में ही अनूठी है।
Credit: Instagram
मार्बल वर्क
महल के गार्डन में सैफ के पिता की कब्र भी है, वहीं इस हरियाली भरे बगीचे में खास नक्काशी वाले मार्बल की बैंच, फाउंटेन बने हुए हैं।
Credit: Instagram
नवाबी ठाठ
इस पैलेस में घोड़े भी हैं, सैफ संग करीना और तैमूर जेह भी यहां आकर नवाबी ठाठ पूरे करते हैं।
Credit: Instagram
खूंखार शौक
पटौदियों को शिकार का भी खूब शौक है, इस पैलेस में आज भी सालों पुरानी तलवार, भाला तो बाघ के शरीर को प्रिजर्व कर रखा है।
Credit: Instagram
खास कमरे
पैलेस में बहुत ही रॉयल विंटेज लुक वाले कमरे हैं। साथ ही पटौदी पैलेस में आपको पूल, खेलने की बहुत सारी जगह और शानों शौकत वाली सारी चीजें मिलेंगी।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: पहली बार लगाने से ही हेयर फॉल कम करता है ये तेल, कमजोर बालों को दे जड़ से मजबूती