खानदानी घर की बहुओं के गले में हमेशा लटकती है ऐसी कंठी, देखें GOLD KANTHI MALA के डिजाइन्स

Srishti

Apr 15, 2025

​मटर माला डिजाइन की कंठी महिलाओं की पहली पसंद है। ये काफी क्लासी लगती हैं।​

Credit: instagram

​इस तरह के हैवी लटकन लॉकेट वाली कंठी तो आपने घर में भी किसी न किसी के पास देखी ही होगी। ​

Credit: instagram

​दिल वाली कंठी की बात ही अलग है। ये क्यूट लगते हैं और सुंदर भी।​

Credit: instagram

​कई सारी महिलाओं को लेयर में कंठी पहनना पसंद है, ऐसे में ये डिजाइन आपके लिए बेस्ट है।​

Credit: instagram

You may also like

म‍िनटों में साफ होंगे दीवारों से पेंसिल ...
मोहब्बत में बस रोमांस ही नहीं काफी, जया ...

​अगर आपको रोज पहनना है तो आपको इस तरह की कंठी को देखना चाहिए।​

Credit: instagram

​ये कंठी का काफी यूनिक डिजाइन है जो लड़कियों को काफी भाता है। ​

Credit: instagram

​अगर आपको ज्यादा हैवी लॉकेट पसंद नहीं आते हैं तो ये डिजाइन आपके लिए ही है। ​

Credit: instagram

​कंठी का येे काफी ट्रेडिशनल डिजाइन है, जो खासतौर से शादियों में दुल्हन को दिया जाता है। ​

Credit: instagram

​ऐसे खूबसूरत डिजाइन वाली कंठी तो आपके पास होनी ही चाहिए। ये आपके गले की शोभा बढ़ाएगी। ​

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: म‍िनटों में साफ होंगे दीवारों से पेंसिल के दाग, बच्‍चों को फिर नहीं पड़ेगी डांट

ऐसी और स्टोरीज देखें