दुल्हन के हाथों में जचते हैं ऐसे कलीरे, देखे ब्राइडल कलीरे के 10 लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन

Srishti

May 17, 2024

बैंगल्स कलीरे

बैंगल्स कलीरे लेटेस्ट ट्रेंड है। आप अपनी शादी के लिए इस डिजाइन के कलीरे चुन सकती हैं। इससे आपके ब्राइडल लुक को मिनिमल लुक मिलेगा। आपको बैंगल्स में डिफरेंट कलर्स मिल जाएंगे, जिससे आपका चूड़ा कलरफुल लगेगा।

Credit: instagram

Hill Stations Of India

​मीनाकारी डोली कलीरे​

टॉप पर स्क्वायर शेप और उस पर मीनाकारी, नीचे की ओर पर्ल की लड़ियां, ये कलीरे बेहद प्यारे और डिफरेंट दिख रहे हैं। इसमें मीनाकारी को वेडिंग ड्रेस से मैच करके रेडी कराया जा सकता है।

Credit: instagram

Best Kurti's for Summer

​फ्लावर कलीरे​

वेडिंग ड्रेस से मैच करते फ्लोरल कलीरे बेहद खूबसूरत और प्यार दिखते हैं। गर्मी के मौसम में तो ये और ज्यादा अट्रैक्ट करते हैं। रेड कलर की वेडिंग ड्रेस है, तो रेड फूलों वाले कलीरे और अगर पिंक है तो पिंक कलर के फूलों वाले कलीरे सुंदर लगेंगे।

Credit: instagram

High BP Complications

​टैसेल डिजाइन​

टैसल वाले कलीरे अपनी वेडिंग आउटफिट के अनुसार बनवाए या लिए जा सकते हैं। इसमें नीचे लगे टैसल कई कलर्स में बन सकते हैं। मेटल की बात भी करें, तो ये गोल्डन और सिल्वर दोनों में मिलते हैं।

Credit: instagram

​कुंदन और शेल्स से बने कलीरे​

कुंदन ज्वेलरी की बात ही अलग होती है। इसलिए खासतौर पर ब्राइडल ज्वेलरी में कुंदन को पसंद किया जाता है। आपको अपनी शादी में कुंदन और शेल्स से बना कलीरा ट्राई करना चाहिए। चूड़ा के साथ इस तरह के कलीरे खूब जंचते हैं।

Credit: instagram

​घुंघरू डिजाइन​

घुंघरू वाली पायल लड़किया खूब पसंद करती हैं, अगर आप चाहती हैं कि कलीरे भी घुंघरू वाले हों तो इस डिजाइन को चुन सकती हैं। हालांकि घुंघरू का फैशन काफी पुराना है, लेकिन कलीरे में यह डिजाइन काफी खूबसूरत दिखता है।

Credit: instagram

​ट्रेडिशनल कलीरे​

ये ट्रेडिशनल स्टाइल के गोल्डन कलीरे हैं, जो सालों से ट्रेंड में बने हुए हैं। ये किसी भी ट्रेडिशनल वेडिंग आउटफिट के साथ मैच कर जाते हैं और एवरग्रीन डिजाइन हैं।

Credit: instagram

​यूनिक कलीरे​

आप यूनिक स्टाइल वाले मल्टी कलर्ड कलीरे ट्राई करें जो आपको मॉडर्न ब्राइड लुक देंगे।

Credit: instagram

​स्टोन स्टडेड कलीरे​

ये स्टोन स्टडेड वाले कलीरे स्टोन स्टडेड जूलरी के साथ मैच करते हैं, तो इसीलिए ध्यान रखना है कि जूलरी भी स्टोन वाली हो।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एथनिक क्वीन हैं दिशा परमार, देसी लुक में लगाती हैं ग्लैमर का तड़का

ऐसी और स्टोरीज देखें