तीन पर्दे फाड़कर काजोल ने बनवाई ये नई साड़ी? ब्लाउज भी था सालों पुराना

Jun 25, 2024

Avni Bagrola

काजोल का नया लुक

सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल के रिसेप्शन में पहुंची सोनाक्षी सिन्हा का ये नया साड़ी वाला लुक इन दिनों खूब वायरल हो रहा है।

Credit: Instagram

मल्टीलेयर साड़ी

काजोल बहुत ही सिंपल स्टाइल में तीन लेयर वाली साड़ी को ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया था।

Credit: Instagram

नहीं था शादी लायक

काजोल का साड़ी लुक हालांकि शादी के लिए बहुत फीका था और बहुत हद तक पुराना भी लग रहा था।

Credit: Instagram

कॉम्बिनेशन नहीं लगा अच्छा

गोल्डन शाइन वाला टिशू पल्लू, काली पटलियां और बिकिनी गर्ल्स वाली प्रिंट की साड़ी का कॉम्बिनेशन एकदम अजब गजब लग रहा था।

Credit: Instagram

ब्लाउज लगा फसा-फसा

ठीक-ठाक लुक वाली साड़ी के साथ काजोल ने डीप वी नेक का 3/4 स्लीव्स वाला ब्लाउज पहना था। हालांकि काजोल का ये ब्लाउज उनपर काफी फसा फसा और टाइट लग रहा था।

Credit: Instagram

बैक था ऐसा

काजोल के ब्लाउज का बैक डिजाइन बहुत डीप स्क्वैयर पैटर्न में था। बोरिंग बैक के बजाय हल्के टैसल या डोरी भी काम करते।

Credit: Instagram

लटकता रहा पल्लू

काजोल की साड़ी का ड्रेप भी अजीब सा लग रहा था। ब्लाउज की तरफ से खराब पिन अप वाला पल्लू ऐसा लग रहा था मानो कोई पर्दा फाड़कर पहन लिया हो।

Credit: Instagram

पहनी ऐसी ईयररिंग्स

चॉकलेट ब्राउन, ब्लैक लुक की साड़ी के साथ काजोल ने लिपस्टिक भी ग्लॉस वाली ब्राउन ही लगाई थी। उनकी पर्ल वाली ईयररिंग्स भी हालांकि कुछ ज्यादा खास नहीं थी।

Credit: Instagram

बोरिंग लगा लुक

बिना ज्वेलरी के साथ और बेसिक ड्रेप के साथ एक्ट्रेस का लुक बहुत ही ज्यादा बोरिंग लग रहा था। इस साड़ी के साथ कोई अच्छी सी ज्वेलरी लुक में चार चांद लगा सकती थी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: काम पूरा हुए बिना जश्न नहीं मनाना चाहिए, जाने से पहले जीने का तरीका सिखा गए हैं इरफान

ऐसी और स्टोरीज देखें