Dec 22, 2023

अतरंगी साड़ी पहन काजोल ने गिराई हुस्न की बिजली, अदा ऐसी की फटी रह जाएंगी आंखें

अवनि बागरोला

सीक्वेंस साड़ी में बेशक ही काजोल बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

Credit: Filmfare/Instagram

Christmas 2023 Wishes

शिमर की सीक्वेंस साड़ी को काजोल ने क्लासिक खुले बालों के साथ फ्लॉन्ट किया था।

Credit: Filmfare/Instagram

Weekly Rashifal

काजोल की ये रेडी टू वियर साड़ी शादी तो खासतौर कॉकटेल पार्टीज में गर्ल्स पर खूब सजेगी।

Credit: Filmfare/Instagram

Christmas History

सीक्वेंस साड़ी को काजोल ने ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया, वेल लुक वाले पल्ले के बजाय आप इसे प्लीट्स स्टाइल में भी ड्रेप कर सकती हैं।

Credit: Filmfare/Instagram

Horoscope 2024

स्लिट लुक

काजोल की साड़ी में खास फ्रंट स्लिट भी है, जो काफी बवाल लुक दे रहा है।

Credit: Filmfare/Instagram

कैसे करें स्टाइल

आप इस साड़ी वाली स्लिट ड्रेस को कंट्रास्ट की ज्वेलरी और पोनी टेल या बन के साथ स्टाइल करेंगे, तो भी बढ़िया लगेगा।

Credit: Filmfare/Instagram

ब्लाउज

सिंपल और सुंदर लुक वाली साड़ी को काजोल ने यू नेक के मैचिंग ब्लाउज संग पहना था। आप डार्क कंट्रास्ट शेड का ब्लाउज भी पहन सकती हैं।

Credit: Filmfare/Instagram

स्टनिंग लेडी

बेशक ही काजोल की साड़ी बहुत स्टनिंग वाइब्स दे रही है। ऐसी रेडी टू वियर साड़ी शादी के हिसाब से तो परफेक्ट है।

Credit: Filmfare/Instagram

ज्वेलरी और मेकअप

साड़ी के साथ काजोल ने सिर्फ छोटी सी हार्ट शेप की इयररिंग्स और न्यूड मेकअप किया था। वहीं बेज शेड की हील्स के साथ अपना लुक कम्पलीट किया था।

Credit: Filmfare/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ऐसे कपड़े पहनकर स्कूल जाती हैं आराध्या बच्चन, कैंटीन से खाती हैं ये चीजें

ऐसी और स्टोरीज देखें