Jan 17, 2023

BY: Medha Chawla

John Abraham की बॉडी के हैं फैन, तो फॉलो करें उनका ये डाइट प्लान

सुबह डाइट में जॉन लेते हैं खूब सारा प्रोटीन

सुबह के समय सबसे पहले जॉन अब्राहम अपनी डाइट में ढेर सारा प्रोटीन शामिल करते हैं।

Credit: Instagram

दूध-दही और स्प्राउट्स भी खाते हैं जॉन

इसके अलावा जॉन दूध-दही, स्प्राउट्स, सोया और दालों को भी खाते हैं।

Credit: Instagram

हरी सब्जियां और फल भी खाते हैं जॉन

फाइबर के लिए जॉन हरी सब्जियां और फल खाते हैं।

Credit: Instagram

ब्रेकफास्ट में पीते हैं ब्लैक कॉफी या ग्रीन टी

जॉन ब्रेकफास्ट में ब्लैक कॉफी या ग्रीन टी पीते हैं। साथ ही वह 4 अंडों का व्हाइट पार्ट और एक आलू या शकरकंद खाते हैं।

Credit: Instagram

लंच में दाल, सब्जी, रोटी खाते हैं जॉन

जॉन लंच में घर का बना खाना जैसे दाल, सब्जी, रोटी, चिकन और फिश खाते हैं।

Credit: Instagram

शाम के स्नैक्स में फल खाते हैं जॉन

शाम के स्नैक्स में जॉन फल खाना पसंद करते हैं।

Credit: Instagram

डिनर में खाते हैं सूप, सलाद और उबली सब्जियां

डिनर में जॉन को सूप, सलाद और उबली सब्जियां पसंद हैं।

Credit: Instagram

सुबह 4 बजे उठ जाते हैं जॉन

जॉन डिनर 9 बजे से पहले खाना पसंद करते हैं। साथ ही जॉन 10 बजे तक सो जाते हैं और सुबह 4 बजे उठ जाते हैं।

Credit: Instagram

रोज एक्सरसाइज भी करते हैं जॉन

डाइट मेंटेन करने के साथ ही जॉन रोज एक्सरसाइज भी करते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस तरीके से लगाएं बेसन, चमक जाएगा सर्दियों में आपका चेहरा

ऐसी और स्टोरीज देखें