Sep 9, 2023
अवनि बागरोलादिल्ली में हो रहे जी 20 शिखर सम्मेलन का बोल बाला चारों तरफ है। बीते दिनों 19 व्यक्तिगत देश समेत यूरोपीय संघ के डेलीगेट्स ने अपनी मौजूदगी देश में दर्ज करवाई है।
Credit: Twitter
G20 के लिए आए अपने विदेशी मेहमानों की खातिरदारी में मोदी जी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। दिल्ली, नोएडा से लेकर गुरुग्राम तक की बड़ी बड़ी होटलों में डेलीगेट्स को ठहराया गया है।
Credit: Twitter
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के लिए दिल्ली के ताज होटल में बुकिंग की गई थी। हालांकि सम्मेलन के लिए उन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करवाई।
Credit: Twitter
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल के लिए दिल्ली की Claridges Hotel में ठहरने की व्यवस्था करवाई गई है। मोदी जी उन्हें लंच पर भी लेकर जाने वाले हैं।
Credit: Twitter
USA के राष्ट्रपति जो बाइडेन आईटीसी मौर्या शेरेटन में रुके हुए हैं। जहां उनके साथ यूएस सीक्रेट सर्विस के कमांडो भी रहेंगे।
Credit: Twitter
देश के दामाद और यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक Shangri la Hotel में रहने वाले हैं।
Credit: Twitter
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन दिल्ली की द ललित होटल में देसी खातिरदारी का आनंद उठा रहे हैं।
Credit: Twitter
ऑस्ट्रैलियन प्रधानमंत्री एंथनी के लिए इंपीरियल होटल बुक किया गया है।
Credit: Twitter
तुर्की के प्रधानमंत्री ओबेरॉय होटल में रहेंगे। साथ ही उन्होंने गुरुग्राम की ट्राई़डेंट और नई दिल्ली की पुलमैन में भी बुकिंग करवाई है।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स