तैमूर की मामी आलिया का रहा जलवा, मम्मी और दीदी बनीं गोल्डन गर्ल्स

रितु राज

Nov 1, 2023

'जियो वर्ल्ड प्लाजा' लॉन्च

देश का सबसे बड़ा लग्जरी मॉल 'जियो वर्ल्ड प्लाजा' लॉन्च हो गया है। इस ओपनिंग इवेंट में अंबानी परिवार के साथ साथ फिल्मी सितारों का भी जमावड़ा लगा।

Credit: Instagram

यहां पढ़े आज का राशिफल

इवेंट की जान बनें बी-टाउन सेलेब्स

आलिया, करीना, सारा समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स इवेंट की जान बनें।

Credit: Instagram

तैमूर की मामी का रहा जलवा

इवेंट में पहुंची तैमूर की मामी आलिया ने अपने लुक से पूरी लाइमलाइट ही बटोर ली।

Credit: Instagram

स्ट्रेपलेस स्टाइलिश गाउन

आलिया ने इवेंट के लिए ब्लैक स्ट्रेपलेस स्टाइलिश गाउन को चूज किया था।

Credit: Instagram

गाउन का डिजाइन

इस गाउन का ऊपरी हिस्सा कॉर्सेट स्टाइल का है वहीं निचले भाग को फ्लोरल डिजाइन में बनाया गया है।

Credit: Instagram

मेकअप

खुले बालों और स्मोकी मेकअप के साथ उन्होंने इस लुक को कंप्लीट किया था।

Credit: Instagram

सारा बनी गोल्डन गर्ल

वहीं सारा अली खान गोल्डन गर्ल बनकर इवेंट में पहुंची थीं।

Credit: Instagram

गोल्डन आउटफिट

उन्होंने गोल्डन आउटफिट और डीप नेक चोली में रेड कारपेट पर अपना जादू बिखेरा।

Credit: Instagram

करीना का स्टाइल

करीना भी जलवा बिखेरने में पीछे नहीं रहीं। एक्ट्रेस ने गोल्डन कलर की ड्रेस पहनी थी जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थीं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: किस राज्य की थाली में हैं सबसे ज्यादा व्यंजन, गिनती करते करते ही लग जाएगी भूख

ऐसी और स्टोरीज देखें